जो डेनली ने बिग बैश लीग के लिए पर्दापण मैच में ही पार किया 4000 रन का आंकड़ा

बिग बैश लीग (बीबीएल) अपने आख़िरी पड़ाव की तरफ़ पहुच चुका है, और अब उत्साह फैंस के बीच देखते ही बन रहा है। इसी बीच जेसन रॉय की जगह इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो डेनली ने बीबीएल में डेब्यू करते ही अद्भुत कारनामा किया है। उन्होंने बीबीएल में पहला मैच खेलते ही टी20 क्रिकेट में 4,000 रन का आंकड़ा पूरा किया। लंबे कद के दाएं हाथ के 31 वर्षीय बल्लेबाज ने आखिरी बार 2010 में इंग्लैंड के लिए मैच खेला था। उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 9 एकदिवसीय और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अनुभव हासिल है। जो डेनली ने 9 मैचों में 268 रन बनाए हैं जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 67 रन है। साथ ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके सिर्फ 20 रन हैं , जिसमें 14 उनका सर्वोच्च स्कोर है। केंट के इस बल्लेबाज ने हालांकि, विश्व की टी20 लीग में हिस्सा लिया और यह उपलब्धि हासिल की।बता दें कि बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स ने जेसन रॉय के स्थान पर जो डेनली को अपने साथ जोड़ा है। रॉय को बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है।डेनली ने इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। तब उन्होंने ढाका डायनामाइट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए चिटगांव वाइकिंग के खिलाफ पर्दापण मैच में 44 रन की पारी खेली थी। इसके बाद आज उन्होंने बीबीएल में अपना पर्दापण किया और सिडनी सिक्सर्स को सिडनी थंडर्स पर पहली जीत दिलाई। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थंडर्स को डेनली ने अच्छी शुरुआत दिलाई, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन बार गेंद को दर्शक दीर्घा में भी पहुंचाया जबकि चार बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। डेनली ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में 4,000 रन के आंकड़े को भी पार किया। डेनली इस सीजन सिडनी सिक्सर्स के लिए सिर्फ चार मैच ही खेलेंगे, हालांकि उनकी कोशिश है कि टीम मैनेजमेंट को प्रभावित कर अगले साल भी ऑस्ट्रेलिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग का हिस्सा बने रहें।