कोहली और स्मिथ की कप्तानी से काफी प्रेरित हैं जो रूट

जो रूट अब टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी बल्लेबाजी को अलग स्तर पर ले जाना चाहेंगे जैसे की भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ कर चुके हैं। एलिस्टर कुक के इस्तीफे के बाद रूट को इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान ने जरुर रूट पर कप्तानी के दबाव में बल्लेबाजी बिगड़ने की बात कही थी। हालांकि 26 वर्षीय रूट का बल्लेबाजी औसत 53 टेस्ट में 53 का है। हेडिंग्ले में अपने घरेलू मैदान पर बातचीत करते हुए रूट ने कहा, 'कप्तानी मिलना मेरे लिए अच्छा है। मुझे प्रोत्साहन मिलेगा कि हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करू और टीम के अन्य खिलाड़ियों के सामने उदाहरण पेश कर सकूं। आप विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ को देख सकते हैं, जिन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद बढ़िया प्रदर्शन किया और अपने खेल को अलग स्तर पर ले गए। मुझे लगता है कि मैं भी ऐसा करने में कामयाब रहूंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी है और इससे मुझे बेहतर खेलने का प्रोत्साहन मिलेगा। हर बच्चे का सपना इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का होता। मेरा पूरा ध्यान अपने खेल को बेहतर बनाने के साथ अच्छी कप्तानी करने पर रहेगा।' रूट ने जोर देकर कहा कि कप्तानी मिलने के निमंत्रण को स्वीकार करने में उन्हें जरा भी झिझक नहीं हुई। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से यह खेल का सबसे बड़ा सम्मान है।' रूट के पास नई जिम्मेदारी को निभाने का काफी समय है क्योंकि इंग्लैंड को जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। फ़िलहाल इंग्लैंड का ध्यान सीमित ओवरों की क्रिकेट पर टिका है क्योंकि उसे घरेलू जमीन पर चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है। याद हो कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में वर्ष 2016 अच्छा नहीं बीता है। उसे पूरे वर्ष में 8 टेस्ट गंवाना पड़े, जिसमें भारत के खिलाफ चार टेस्ट शामिल हैं। 2017 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद इंग्लैंड का व्यस्त कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इंग्लैंड की टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाकर एशेज सीरीज खेलेगी जो काफी महत्वपूर्ण होगी।

Edited by Staff Editor