कोलकाता टेस्ट से पहले केएल राहुल चोटिल, गौतम गंभीर को मिल सकती है टीम में जगह

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल का 30 सितंबर से शुरु होने वाले कोलकाता टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। राहुल की जगह उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर गौतम गंभीर को शामिल किया जा सकता है। कल न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की। कानपुर टेस्ट मैच भारत का 500वां टेस्ट मैच था। केएल राहुल को दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। गौतम गंभीर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 3 रन बनाए थे। तब से वो टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली के इस खिलाड़ी का आज बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट होगा। केएल राहुल को हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से अगले टेस्ट मैच में आराम करना पड़ सकता है। वो पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। उनकी खाली जगह को भरने के लिए गंभीर काफी अच्छा विकल्प नजर आ रहे हैं। गंभीर हाल ही में खत्म हुई दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू टीम के कप्तान थे। गंभीर ने इंडिया ग्रीन के खिलाफ दो पारियों में 90 और 59 रन बनाए थे। उसके बाद उन्होंने इंडिया रेड के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली थी। गंभीर ने फाइनल मैच में 96 और 36 रन बनाकर अपनी टीम को दिलीप ट्रॉफी जितवाई थी। गौतम गंभीर एक लंबे समय तक टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की जान थे। गंभीर ने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया को काफी सारे मैचों में जीत दिलाई है। गंभीर ने 2007 के वर्ल्ड टी-20 और 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप में मैच जिताऊ पारियां खेलकर टीम इंडिया को चैंपियन बनवाया था। गंभीर ने भारत के लिए 56 टेस्ट मैचों में करीब 43 की औसत से 4,046 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन है। गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 5,238 रन भी बनाए हैं।