भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन ही मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया है। पहली पारी में भारत ने कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड दोहरे शतक और ऋद्धिमान साहा के नाबाद 106 रनों की बदौलत 687/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। जवाब में बांग्लादेश ने दिन का खेल समाप्त होने तक 41/1 का स्कोर बना लिया था। विराट कोहली लगातार चार टेस्ट सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले दिन के स्कोर 356/3 से आगे खेलते हुए आज भारतीय टीम ने कोहली और रहाणे की शानदार साझेदारी की बदौलत लंच तक 477/4 का स्कोर बना लिया था। रहाणे ने 82 रनों की उम्दा पारी खेली और कोहली के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 222 रन जोड़े। लंच के समय कोहली 191 रनों पर नाबाद थे। लंच के बाद कोहली ने अपना रिकॉर्ड चौथा दोहरा शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने जुलाई में वेस्टइंडीज, अक्टूबर में न्यूजीलैंड और दिसम्बर में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। हालांकि दोहरा शतक बनाने के थोड़ी देर बाद ही कोहली 204 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए। कोहली के आउट होने के बाद साहा ने अश्विन के साथ 74 रन जोड़े। चाय से पहले अश्विन 34 रन बनाकर आउट हुए। चाय के समय भारत का स्कोर 620/6 था और साहा अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। चाय के बाद साहा ने छक्के की मदद से अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। रविन्द्र जडेजा ने उनका बखूबी साथ दिया और 60 रनों की मनोरंजक पारी खेली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 118 रन जोड़े। 687/6 के स्कोर पर कप्तान कोहली ने पारी समाप्त घोषित की। टेस्ट क्रिकेट में ये भारत का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलाव भारत ने लगातार तीसरे टेस्ट में 600 से ऊपर का स्कोर बनाया। पारी घोषित होने के समय साहा 106 और जडेजा 60 रन बनाकर नाबाद थे। बांग्लादेश की तरफ से पांच गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन दिए। तैजुल इस्लाम ने 3, मेहदी हसन मिराज ने 2 और तस्कीन अहमद ने विकेट लिया। भारत के विशाल स्कोर के जवाब में बांग्लादेश ने संभली हुई शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन स्टंप्स से पहले उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार को 15 के स्कोर पर चलता किया। स्टंप्स के समय तमीम इकबाल 24 और मोमिनुल हक़ 1 रन बनाकर नाबाद थे। बांग्लादेश की टीम अभी पहली पारी में 646 रनों से पीछे है और अब देखना है कि क्या वो फॉलोऑन बचाने में सफल होती है या नहीं। वहीं भारत की नज़रें इस टेस्ट में पारी से जीत हासिल करने पर होगी। स्कोरकार्ड: भारत: 687/6 (कोहली 204, साहा 106*, जडेजा 60*, तैजुल 3/156) बांग्लादेश: 41/1 (तमीम इकबाल 24*, सौम्य सरकार 15, उमेश यादव 1/0)