KPL 2016: मयंक अगरवाल का धुआंधार शतक, बेलागावी और बेल्लारी की जीत

unnamed (1)

कर्नाटक प्रीमियर लीग में आज हुबली में दो मुकाबले हुए। पहले मैच में बेल्लारी टस्कर्स ने बीजापुर बुल्स को वीजेडी मेथड से 6 विकेट से हराया, वहीँ दूसरे मुकाबले में मयंक अगरवाल के धुआंधार शतक की बदौलत बेलागावी पैंथर्स ने मैंगलोर यूनाइटेड को 38 रनों से मात दी।अंक तालिका ने मायसुरु वॉरियर्स पहले स्थान पर है और वो पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं। आज की जीत के बाद बेलागावी पैंथर्स भी सेमीफाइनल में 8 अंकों के साथ पहुँच चुकी है। बेल्लारी टस्कर्स भी 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है। कल लीग स्टेज के आखिरी दिन मायसुरु वॉरियर्स अपने लगातार सातवें जीत की तलाश में नम्मा शिवमोगा के साथ खेलेगी, वहीँ हुबली टाइगर्स की टीम रॉकस्टार्स को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। पहला मैच: बालचन्द्र अखिल ने बेल्लारी टस्कर्स को सेमीफाइनल में पहुँचाया पहले मैच में बेल्लारी टस्कर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बीजापुर बुल्स की पारी के दौरान बारिश आ गई और मैच को 17 ओवरों का कर दिया गया। आर समर्थ ने 38 और रॉबिन उथप्पा ने 29 रन बनाये लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। बीजापुर बुल्स की टीम ने निर्धारित 17 ओवर में 125/9 का स्कोर बनाया। टस्कर्स की तरफ से अमित वर्मा ने तीन, प्रतीक जैन ने दो और अनिल ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में टस्कर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 8 रन तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। दोनों सलामी बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गए थे। 29 के स्कोर पर पांचवें ओवर में टस्कर्स को चौथा झटका लगा और यहाँ से उनका मैच जीतना असंभव लग रहा था। लेकिन बालचन्द्र अखिल ने पांचवें विकेट के लिए चिरंजीवी के साथ 104 रनों की शानदार साझेदारी करके न सिर्फ टीम को मैच जिताया, बल्कि उन्हें सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया। चिरंजीवी ने 42 रन बनाये और 38 गेंदों में 61 रन बनाने अखिल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दूसरा मैच: मयंक अगरवाल ने 51 गेंदों में 119 रन बनाये, सेमीफाइनल में पहुंची बेलागावी पैंथर्स unnamed (3) दूसरा मैच बारिश के कारण 15 ओवरों का कर दिया गया था। मैंगलोर यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। मयंक अगरवाल ने पहले विकेट के लिए अनुराग बाजपाई के साथ 14.5 ओवरों में 169 रन जोड़ डाले। बाजपाई ने 51 रनों का योगदान दिया और पारी के आखिरी ओवर में रन आउट हुए। मयंक ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया और टीम को 175/1 के स्कोर तक पहुंचा दिया। मयंक ने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाये और 51 गेंदों में 119 रन बनाकर नाबाद रहे। वीजेडी मेथड से 177 के लक्ष्य के जवाब में मैंगलोर ने तेज़ शुरुआत की लेकिन नियमित अन्तराल पर विकेट गिरने से वो पीछे रह गए। सलामी बल्लेबाज विश्वनाथन ने तेज़ 46 रन बनाये लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। रोनित मोरे ने 20 गेंदों में 35 रन बनाये लेकिन मैंगलोर की टीम 14 ओवरों में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बेलागावी ने मैच 39 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पैंथर्स की तरफ से अक्षय और सकुजा ने 3-3, अविषेक और कप्तान विनय कुमार ने 2-2 विकेट लिए।