कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन विलियमसन और लैथम के बाद बारिश ने किया टीम इंडिया को परेशान

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह न्यूज़ीलैंड के नाम रहा। टीम इंडिया को 319 रनों पर ऑलआउट करने के बाद कीवियों ने बारिश से बाधित दूसरे दिन 1 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन (65*) और टॉम लैथम (56*) ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 117 रनों की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को बैकफ़ुट पर धकेल दिया है। दूसरे दिन चायकाल तक ही खेल हो पाया, बारिश आने से पहले 34 ओवर का खेल होना बाक़ी था। लिहाज़ा अब तीसरे दिन खेल 15 मिनट पहले सुबह 9.15 मिनट पर शुरू होगा। इससे पहले 291/9 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने रविंद्र जडेजा की 44 गेंदो पर 42 रनों की नाबाद पारी के दम पर 318 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से ट्रेंट बोल्ट (3/67) और मिचेल सांटनर (3/94) ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि नील वैगनर को दो और मार्क क्रेग और इश सोढ़ी को एक-एक क़ामयाबी हाथ लगी। कानपुर की पिच पर दरार देखते हुए लग रहा था कि भारतीय स्पिनर इसका फ़ायदा उठाएंगे। लेकिन अब तक न तो अश्विन को सफलता हाथ लगी है और न ही जडेजा विकेट निकाल पाए हैं। न्यूज़ीलैंड का जो एकमात्र विकेट गिरा है वह उमेश यादव (1/22) के नाम गया है। 35 रनों के योग पर मार्टिन गप्टिल (21) अंदर आती गेंद को एक्रॉस द लाइन खेलने की कोशिश में LBW आउट हुए थे। इसके बाद विलियमसन और लैथम ने शानदार तरीक़े से भारतीय स्पिनरों का सामना किया, दोनों ने अश्विन और जडेजा के ख़िलाफ़ स्वीप शॉट का जमकर इस्तेमाल किया। चाय से ठीक पहले रविंद्र जडेजा विकेट लेने के बेहद क़रीब आ गए थे, जब लैथम ने स्वीप शॉट की कोशिश की थी और गेंद उनके बल्ले से लगकर उनके जूते पर जा लगी और फिर शॉर्ट लेग पर खड़े के एल राहुल के हाथों में आसान सा कैच थमा बैठे। लेकिन कैच पकड़ते वक़्त गेंद राहुल के हेलमेट में लगे फ़्लैप में जा लगी। लिहाज़ा तीसरे अंपायर ने लैथम को नॉट आउट क़रार दे दिया। विलियमसन के बल्ले का भी बाहरी किनारा लेती हुई गेंद कीपर के दस्तानों में गई थी, लेकिन अंपायर मे आउट क़रार नहीं दिया। इन जीवनदानों का कीवियों ने पूरा फ़ायदा उठाया और चायकाल तक 152/1 रन बना लिए थे। हालांकि इसके बाद बारिश की वजह से खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। न्यूज़ीलैंड भारत की पहली पारी के आधार पर फ़िलहाल 166 रन पीछे है और अभी उसके 9 विकेट शेष हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड भारत पहली पारी 318/10 (विजय 65*, बोल्ट 3/67) न्यूज़ीलैंड पहली पारी 152/1 (विलियमसन 65, यादव 1/21)