महेंद्र सिंह धोनी होंगे पहले अभ्यास मैच के लिए इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान, दोनों मैचों के लिए भारत 'A' टीम घोषित

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। इन मैचों के अलावा इंग्लैंड की टीम 10 और 12 जनवरी को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत 'A' के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलेगी। चयनकर्ताओं ने इन मैचों के लिए भी टीम की घोषणा की है। पहले मैच के लिए महेंद्र सिंह धोनी को फिर से कप्तान बनाया गया है लेकिन ये सिर्फ एक मैच के लिए ही होगा। दूसरे मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। पहले मैच के लिए धोनी की कप्तानी में 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। भारतीय टीम में वापसी कर रहे युवराज सिंह और शिखर धवन भी इस मैच में खेलेंगे। इसके अलावा टीम में मंदीप सिंह, अम्बाती रायुडु, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और सिद्धार्थ कॉल भी टीम में मौजूद हैं। टी20 टीम में वापसी कर रहे आशीष नेहरा भी टीम में शामिल हैं। गौरतलब है कि मंदीप सिंह और हार्दिक पांड्या भी भारतीय टीम में शामिल हैं। 12 जनवरी को खेले जाने वाले दूसरे मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस 12 सदस्यीय टीम में रहाणे के अलावा सुरेश रैना और ऋषभ पन्त भी शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में दीपक हूडा, इशान किशन, शेल्डन जैक्सन, विजय शंकर, शाहबाज़ नदीम, परवेज़ रसूल, विनय कुमार, प्रदीप सांगवान और अशोक डिंडा भी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को मौजूदा रणजी सीजन में बढ़िया प्रदर्शन करने के कारण टीम में मौका दिया गया है।

Edited by Staff Editor