मार्टिन गप्टिल के रिकॉर्ड 180 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हैमिलटन में खेले गए चौथे एकदिवसीय में 7 विकेट से हरा दिया। गप्टिल ने 138 गेंदों में 180 रनों की पारी खेली और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तीन बार 180 का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मैन ऑफ़ द मैच गप्टिल ने अपनी इस पारी में 15 होके और 11 छक्के लगाये। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर आ गई है और अब निर्णायक मुकाबला 4 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। बढ़िया फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक पहली ही गेंद पर आउट हो गए। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के इतिहास में पहली बार दो स्पिनरों (जीतन पटेल और मिचेल सैंटनर) ने पारी की शुरुआत की थी। इसके बाद अमला ने फाफ डू प्लेसी के साथ 65 रन जोड़े, हालांकि वो भी 40 रन बनाकर आउट हो गए। डू प्लेसी ने अर्धशतक बनाया और जब वो 67 रन बनाकर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 140/4 था। डुमिनी 25 रन बनाकर आउट हुए थे। 128/2 से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 158/6 हो गया था और यहाँ से जिम्मा संभाला कप्तान एबी डीविलियर्स ने और 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 279/8 के बढ़िया स्कोर तक पहुंचा दिया। क्रिस मॉरिस ने 28 और वेन पार्नेल ने 12 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेलकर कप्तान का अच्छा साथ दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से जीतन पटेल ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर और जेम्स नीशम ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और डीन ब्राउनली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान केन विलियमसन ने फिर लगभग एक महीने बाद टीम में वापसी कर रहे मार्टिन गप्टिल के साथ 72 रन जोड़े। विलियमसन 21 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि फिर ये मैच पूरी तरह से मार्टिन गप्टिल का हो गया और उन्होंने अपना 12वां शतक पूरा किया। रॉस टेलर (66) के साथ गप्टिल ने 180 रनों की विशाल साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका को मैच से बिलकुल ही बाहर कर दिया। गप्टिल ने नाबाद 180 रन बनाये और न्यूजीलैंड ने 5 ओवर रहते मैच पर कब्ज़ा कर लिया। इमरान ताहिर ने 2 और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया लेकिन आज दिन गप्टिल का था और बाकी गेंदबाज कुछ नहीं कर पाए। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 279/8 (डी विलियर्स 72*, डू प्लेसी 67, जीतन पटेल 2/57) न्यूजीलैंड: 280/3 (मार्टिन गप्टिल 180*, रॉस टेलर 66, ताहिर 2/56)