सितंबर महीने में होगा मिनी IPL 2016

चैंपियंस लीग टी-20 को हटाकर बीसीसीआई ने उसकी जगह मिनी आईपीएल कराने का फैसला किया है। ये टूर्नामेंट सितंबर में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई काफी समय से इस पर काम कर रही थी, जिसकी पहली खबर मई में सामने आई थी। चैंपियंस लीग टी20 का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होता आया है, लेकिन टूर्नामेंट को लेकर कम दिलचस्पी और स्पॉन्सरशिप कारणों की वजह से उसे बंद कर दिया गया। बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट साउथ अफ्रीका तीनों बॉर्ड मिलकर इसका आयोजन करते थे। मिनी आईपीएल के भारत के बाहर होने की उम्मीद है, इसको लेकर सबसे बड़ा नाम अमेरिका का सामने आ रहा है। इस मामले से जुडे एक करीबी सूत्र ने कहा, "विदेशों में रह रहे भारतीय फैंस तक पहुंचने के लिए ये अच्छा टेस्ट साबित हो सकता है। यूएस की मार्केट को देखते हुए ये काफी अच्छा कदम साबित हो सकता है। अगर ब्रॉडकास्टर्स को दिक्कत ना हो तो काफी अच्छी चीजें हो सकती है"। बीसीसीआई को ये सुनिश्चित करना होगा कि आईसीसी मिनी आईपीएल के दौरान कोई दूसरा टूर्नामेंट न कराए। बीसीसीआई के पास चैंपियंस लीग टी-20 खत्म होने की वजह से खाली समय है, जिसका वो फायदा उठाने की तैयारी में है। मिनी आईपीएल कराने के लिए सितंबर सबसे अच्छा समय है, क्योंकि इस दौरान किसी भी बड़े क्रिकेट देश का कोई टूर्नामेंट नहीं होता। ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के साथ 9 सितंबर को टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी। साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के साथ 25 सितंबर को ट्राई सीरीज खेलेगी। अगर बीसीसीआई बीच के 2 हफ्तों में टूर्नामेंट की रूपरेखा तैयार कर लेती है, तो ये टी-20 के फैंस के लिए अच्छी खबर होगी।