अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को ग्रेटर नॉएडा में खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 28 रनों से हराया और इस मैच में कई नए रिकॉर्ड भी बने। मैच में जीत हासिल करके अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर वाइटवॉश पूरा किया। अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। आइये नज़र डालते हैं इस मैच में सभी आंकड़ों पर: # अफ़ग़ानिस्तान ने लगातार 11वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला अपने नाम किया और उनका विश्व रिकॉर्ड कायम है। # मोहम्मद शहजाद ने 72 रनों की पारी के दौरान टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (1709) को पीछे छोड़ा। शहजाद (1779) से आगे अब मार्टिन गप्टिल (1806), तिलकरत्ने दिलशान (1889) और ब्रेंडन मैकलम (2140) मौजूद हैं। शहजाद का ये 12वां टी20 अर्धशतक था। # अफ़ग़ानिस्तान ने 233/8 का स्कोर बनाया और ये किसी भी एसोसिएट टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही इस मैच में कुल मिलाकर 438 रन बने और ये भी एसोसिएट टीमों के लिए रिकॉर्ड है। सभी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में ये मैच सबसे ज्यादा रन के मामले में छठे नंबर पर है। # आयरलैंड के बैरी मैकार्थी ने इस मैच में अपने 4 ओवरों में 69 रन दिए और ये भी एक विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के काइल एबोट (4-0-68-1) के नाम था। मैच में अफ़ग़ानिस्तान के शापूर ज़दरण ने भी अपने 4 ओवरों में 60 रन दिए और पहली बार एक ही मैच में दो गेंदबाजों ने 60 या इससे ज्यादा रन दिए। अभी तक कुल मिलाकर 10 बार गेंदबाजों ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 60 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। # मोहम्मद नबी ने 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया और ये अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड है। उसके अलावा अपनी 89 (30 गेंद) रनों की पारी के दौरान नबी ने छठे और उससे नीचे क्रम के बल्लेबाजों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 रनों से ऊपर की ये तीसरी सबसे तेज़ पारी रही। नबी का स्ट्राइक रेट 296.66 रहा और उनसे ऊपर कॉलिन मुनरो (14 गेंद 50 रन - 357.14) और युवराज सिंह (16 गेंद 58 रन - 362.50) मौजूद हैं।