विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मैचों का आज आखिरी दिन था और क्वार्टरफाइनल के लिए 8 टीमों ने क्वालीफाई किया। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमों ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। ग्रुप ए से विदर्भ और बड़ौदा, ग्रुप बी से तमिलनाडु और महाराष्ट्र, ग्रुप सी से बंगाल और गुजरात और ग्रुप डी से कर्नाटक और झारखंड ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। मुंबई, पंजाब, हरियाणा और हैदराबाद नजदीकी अंतर से क्वालीफाई करने से चूक गई। क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक का सामना बड़ौदा से, तमिलनाडु का सामना गुजरात से, झारखंड का सामना विदर्भ से और बंगाल का सामना महाराष्ट्र से होगा। आइये नज़र डालते हैं आज के सभी मैचों के संछिप्त रिपोर्ट पर: ग्रुप ए: # ओडिशा vs पंजाब गोविन्द पोद्दार के शतक और धीरज सिंह के 5 विकेट की बदौलत ओडिशा ने पंजाब को 69 रनों से हरा दिया। युवराज सिंह आज फ्लॉप रहे और सिर्फ 8 रन ही बना सके। # हरियाणा vs बड़ौदा हरियाणा ने बड़ौदा को 85 रनों के बड़े अंतर से हराया, हालांकि फिर भी आगे क्वालीफाई करने में नाकाम रही। बड़ौदा की तरफ से आज इरफ़ान और युसूफ पठान, दोनों फ्लॉप रहे। # विदर्भ vs असम अभिषेक चौरसिया के 6 विकेट की बदौलत विदर्भ ने असम को 104 रनों से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और ग्रुप में टॉप पर रहे। ग्रुप बी: # दिल्ली vs उत्तर प्रदेश उन्मुक्त चंद के 78 और कुलवंत खेजरोलिया के 5 विकेट की बदौलत दिल्ली नें उत्तर प्रदेश को 112 रनों से हरा दिया। शिखर धवन सिर्फ 8 रन बना सके। # केरल vs हिमाचल प्रदेश विष्णु विनोद के 93 और फबीब अहमद के 4 विकेट की बदौलत केरल ने हिमाचल प्रदेश को 42 रनों से हराया। # तमिलनाडु vs त्रिपुरा दिनेश कार्तिक (81) की एक और शानदार पारी और अश्विन क्रिस्ट के 5 विकेट की बदौलत तमिलनाडु ने त्रिपुरा को 262 रनों के बड़े अंतर से हराया और ग्रुप में टॉप पर रहे। ग्रुप सी: # आंध्रा vs राजस्थान हनुमा विहारी के बेहतरीन 135 रनों की मदद से आंध्रा ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया। # बंगाल vs गुजरात पार्थिव पटेल के शानदार 88 रन और जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट की बदौलत गुजरात ने बंगाल को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि दोनों टीमों ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। # मुंबई vs गोवा अभिषेक नायर के 4 विकेट और धवल कुलकर्णी के 3 विकेट की बदौलत मुंबई ने गोवा को सिर्फ 95 रनों पर समेट दिया था। जवाब में मुंबई ने आठ विकेट से जीत हासिल की लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर गुजरात आगे बढ़ गई। रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बना सके। ग्रुप डी: # कर्नाटक vs छत्तीसगढ़ मयंक अगरवाल के अर्धशतक की मदद से कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 3 विकेट से हराया और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। # सेना vs हैदराबाद सेना ने हैदराबाद को सिर्फ 88 रनों पर ढेर करके मैच 5 विकेट से जीत लिया और हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। # झारखंड vs जम्मू और कश्मीर झारखंड ने जम्मू और कश्मीर को 6 विकेट से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। धोनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। नोट: सभी मैचों के स्कोरकार्ड के लिए यहाँ क्लिक करें