केन विलियमसन के तेज शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वेलिंग्टन टेस्ट में हराया

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वेलिंग्टन टेस्ट मैच को कीवी टीम ने 7 विकेट से जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने पिछले 8 वर्षों के दौरान 200 से ऊपर का कोई लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में हासिल नहीं किया था। आज बांग्लादेश द्वारा मिले 217 रनों के लक्ष्य को कप्तान केन विलियमसन के तेज शतक की बदौलत इस टीम ने हासिल कर लिया। यह पहला मौका है जब किसी टीम ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाकर मैच गंवाया हो। 122 वर्ष पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 586 रन बनाकर मैच गंवाया था। याद हो बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 595 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के अलावा 56 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली थी। केन विलियमसन ने कीवी टीम की ओर से चौथी पारी में चार बार शतक बनाया है, जो उनके देश की ओर से सर्वाधिक है। इसके अलावा तेज रन रेट से लक्ष्य को हासिल करने वाली न्यूजीलैंड दुनिया की दूसरी टीम बन गई। कीवी टीम ने 5.47 के औसत से रन बनाए। इससे पहले इस मामले में इंग्लैंड का नाम आता है। बता दें कि बांग्लादेश ने पहली पारी में 595 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 539 रन पर आउट कर 56 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी मात्र 160 रनों पर सिमट गई। मेहमान टीम के बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने अर्धशतक बनाया। कीवी टीम के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट ने 3, सैंटनर और वेगनर ने 2-2 विकेट झटके। 57 ओवरों में मिले 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने जीत रावल के रूप में पहला विकेट मात्र 31 रन के कुल योग पर खो दिया। उन्हें 13 रन पर मिराज की गेंद पर मेहदी हसन ने कैच किया। इसके बाद पहली पारी के शतकवीर टॉम लाथम भी 13 के निजी योग पर हसन मिराज की गेंद पर मेहदी के हाथों शिकार हुए। 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने रॉस टेलर के साथ मिलकर कमान संभाली और मेहमान गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 90 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलवा दी। यह उनका 15वां टेस्ट शतक है। टेलर ने भी 60 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में शानदार 177 रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संक्षिप्त स्कोर: न्यूजीलैंड: 539/10, 217/3 बांग्लादेश: 595/8d, 160/10