न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम 341 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पर 33 रनों की बढ़त मिली। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 38 रन बनाए। डीन एल्गर 12 और हाशिम अमला 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले कीवी टीम ने कल के स्कोर 3 विकेट पर 177 रन से आगे खेलना शुरू किया तभी जीतन पटेल फिलैंडर की गेंद पर डू प्लेसी के हाथों कैच होकर चलते बने। उन्होंने 16 रन बनाए। इसके बाद नीशम को मोर्कल ने डी कॉक के हाथों 7 के निजी योग पर कैच करा न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 184 रन कर दिया। मुश्किलों का सामना कर रही मेजबान टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने अपने हौसले पस्त नहीं होने दिए। उन्हें वाटलिंग के रूप में एक जोड़ीदार मिला और इन दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इस दौरान वाटलिंग ने अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, वहीँ कप्तान विलियम्सन ने 16वां टेस्ट सैंकड़ा जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के टेस्ट शतकों की बराबरी भी कर ली, कोहली ने भी अब तक 16 टेस्ट शतक जमाए हैं। विलियमसन को 130 के निजी योग पर रबाडा ने डी कॉक के हाथों कैच कराया। इसके बाद वाटलिंग भी केशव महाराज की गेंद पर 50 के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। मैदान में आग के लिए सायरन बजने के कारण भी खेल प्रभावित हुआ और 20 मिनट के लिए रुका रहा। निचले क्रम में नील वेगनर ने कुछ आकर्षक शॉट लगाते हुए 32 रनों की उपयोगी पारी खेलते हुए टीम को दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से आगे पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 94 रन पर 5 विकेट झटके। दूसरी पारी में खेलने आई मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके ओपनर बल्लेबाज स्टीवन कुक बिना खाता खोले बोल्ट की गेंद पर वाटलिंग को कैच थमाकर चले गए। इसके बाद एल्गर और अमला ने दक्षिण अफ़्रीकी पारी को आगे ले गए तभी ख़राब मौसम के बाद खेल रोकना पड़ा और तीसरे दिन के खेल समाप्ति की घोषणा भी कर दी गई। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 308/10, दूसरी पारी: 38/1 न्यूजीलैंड पहली पारी: 341/10