IPL 2024: ‘हम वापस आएंगे और IPL जीतेंगे...’, फाइनल को याद कर CSK के पूर्व खिलाड़ी ने MS Dhoni की जमकर की तारीफ

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी (Photo Courtesy: IPLt20.com)
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी (Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 34वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह धमाकेदार मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। लीग के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है। लक्ष्मीपति बालाजी ने आईपीएल 2008 के फाइनल को याद करते हुए धोनी के उन खास बातों का खुलासा किया जो उन्होंने टीम को कहा था।

लक्ष्मीपति बालाजी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि ‘धोनी अगली पीढ़ी के लिए एक महान एंबेसडर हैं मुझे लगता है उनकी प्रतिभा अगली पीढ़ी के लिए एक बड़ा आदर्श है। अगली पीढ़ी उनसे बहुत कुछ सीख सकती है। वह एक अद्भुत आदर्श हैं। उनका अपना एक अलग व्यक्तित्व है जिस तरह से वह मैदान के अंदर और बाहर खुद को संभालते हैं वह शानदार है।’

बालाजी ने 2008 आईपीएल फाइनल को याद करते हुए महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा कि ‘मेरे अनुसार वह सबसे महान एंबेसडर हैं वह बिल्कुल नहीं बदले हैं। मैंने समय के साथ भी उनके अंदर बिल्कुल भी बदलाव नहीं देखा है। वह बिल्कुल उसी तरह के इंसान है। वह ज्यादा बात नहीं करते हैं और मुझे अभी भी 2008 आईपीएल फाइनल याद है। मैंने आखिरी ओवर किया था हम मैच हार गए थे और उन्होंने तब कुछ बाते कही थी। धोनी ने कहा था कि चिंता मत करो, हम वापस आएंगे और आईपीएल जीतेंगे।’

आपको बता दें कि लक्ष्मीपति बालाजी जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला था। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह लक्ष्य 3 विकेट रहते हुए हासिल किया था। राजस्थान रॉयल्स ने यह खिताब दिवंगत ऑस्ट्रेलिया दिग्गज फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था। इस खिताब के बाद अभी तक राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरा आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है।

Quick Links