न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च टेस्ट जीतकर सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से किया सफाया

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 9 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। दूसरी पारी में कीवी टीम को मिले 109 रनों के लक्ष्य को उन्होंने 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 354 रन बनाकर बांग्लादेश पर 65 रनों की बढ़त प्राप्त करते हुए मेहमान टीम को दबाव में ला दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उनका पहला विकेट 17 रन के कुल स्कोर पर गिर गया। ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल साउदी की गेंद पर सैंटनर को कैच थमाकर चलते बने। यहां से शुरू हुआ विकेट पतन अंत तक नहीं रुका। मेहमान टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार ने विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करने की कोशिश जरूर की लेकिन उन्हें भी 36 रनों के निजी योग पर ग्रेंडहोम की गेंद पर रावल ने लपक लिया। पिछले मैच में शानदार शतक लगाने के बाद इस मैच की पहली पारी में भी अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज शाकिब अल हसन को साउदी ने सस्ते में ही समेट दिया। लगातार गिरते हुए विकेट पतन के दौरान महमुदुल्लाह ने कीवी गेंदबाजों का सामना करने की कोशिश करते हुए 38 रन बनाए और वेगनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया और एक के बाद एक विकेट गिरते हुए पूरी टीम 173 रन पर आत्म-समर्पण कर बैठी। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके। इस तरह साउदी और बोल्ट ने मिलकर 15 विकेट झटक लिये। इससे पहले इस ओपनिंग गेंदबाजी जोड़ी ने 2013 में वेस्टइंडीज के सामने वेलिंगटन टेस्ट में भी ऐसा किया था। न्यूजीलैंड को 109 रनों का बेहद मामूली लक्ष्य मिला जो उसने जीत रावल (33) का विकेट खोकर हासिल कर लिया। टॉम लैथम ने 41 तथा कोलिन ग्रेंडहोम ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया। टिम साउदी ने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिये, वे सबसे तेज 200 (56 टेस्ट) विकेट लेने वाले दूसरे कीवी गेंदबाज बन गए। उनसे पहले न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली ने 44 टेस्ट मैचों में ऐसा किया था। साउदी को मैच में 8 विकेट झटकने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संक्षिप्त स्कोर: न्यूजीलैंड : 354/10, 111/1 बांग्लादेश: 289/10, 173/10

Edited by Staff Editor