न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच के पहले दिन मोमिनुल हक़ और तमीम इकबाल ने जड़े अर्धशतक

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आज से वेलिंग्टन में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति तक बांग्लादेश ने 154/3 रन बना लिए थे। दिन का खेल समाप्ति तक बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक़ (64*) और शाकिब अल हसन (5*) क्रीज़ पर टिके हुए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले दिन के खेल में बारिश एक अनोखी पहेली बनी रही जिसकी वजह से पूरे दिन के खेल में केवल 42.2 ओवर ही डाले जा सके। बांग्लादेश की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपना पहला विकेट मात्र 16 रन के योग पर ही गंवा दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे पहले आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज़ इम्रुल कईस (1) थे। उनको तेज़ गेंदबाज़ टिम साऊथी ने ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोमिनुल हक़ (64*) ने दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी टीम का एक छोर संभाले रखा। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल (56) रन बनाकर बोल्ट की गेंद का शिकार हो गए थे। उनके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए महमूदुल्लाह (26) भी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाए और उनको नील वेगनर ने विकेटकीपर जॉन वॉटलिंग के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (5*) रन पर के खेल की समाप्ति तक क्रीज़ पर टिके रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, टिम साऊथी और नील वेगनर को 1-1 विकेट मिल सके। गौरतलब है कि इससे पहले न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश का टी20 और एकदिवसीय दोनों ही प्रारूपों की सीरीज में बुरी तरह सूपड़ा साफ़ किया था। बता दें कि न्यूजीलैंड के वर्तमान दौरे पर बांग्लादेश टीम ने अभी तक जीत का कोई स्वाद नहीं चखा है। देखना होगा कि बांग्लादेशी टीम टेस्ट सीरीज में अपनी इज्ज़त बचा पाती है या नहीं। स्कोर-कार्ड: टॉस: न्यूजीलैंड (गेंदबाज़ी) बांग्लादेश पहली पारी: 154/3 ( मोमिनुल हक़ 64* , तमीम इकबाल 56 )