हैमिल्टन टेस्ट में अपनी टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण रूप से बैकफुट पर धकेल दिया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन पहुँच चुकी थी। जहां मेहमान टीम का स्कोर 80/5 रन था। दिन के खेल की समाप्ति तक कप्तान फाफ डू प्लेसी (15*) तथा विकेट-कीपर बल्लेबाज़ डी कॉक (15*) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत मेजबान टीम को 175 रनों की अहम और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल हुई थी। नतीजा मेहमान टीम अभी भी 95 रन पीछे चल रही है। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक जमाया था। जहां उन्होंने 176 रनों की जुझारू पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण को ख़ासा परेशान किया था। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन पूरे करने वाले वह पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ भी बन गए। उन्होंने किवी टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मार्टिन क्रो का रिकॉर्ड तोड़ा था। केन विलियमसन ने यह कारनामा मात्र 61 टेस्ट मैचों में ही हासिल कर लिया। इतना ही नहीं साथ ही उन्होंने मार्टिन क्रो के 17 टेस्ट शतकों की भी बराबरी कर ली थी। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 59/5 था और लग रहा था कि मेहमान टीम 100 रनों तक भी नहीं पहुँच सकेगी। लेकिन कप्तान फाफ डू प्लेसी और डी कॉक की जुझारू पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका 80 रनों तक पहुँचने में कामयाब रहा। दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक 21 रनों की महत्वपूर्ण अविजित साझेदारी हो चुकी है। मेहमान टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर (5) के रूप में लगा। उनको तेज़ गेंदबाज़ कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने विकेट-कीपर बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा। उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 13 रन था। उनके बाद सलामी बल्लेबाज़ थ्युनिस डी ब्रुइन (12) भी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सके। एल्गर के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे हाशिम आमला (19) भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। उनके बाद जीन पॉल डुमिनी (13) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इन दोनों को स्पिनर जीतन पटेल ने अपना शिकार बनाया तथा टेम्बा बवुमा (1) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके। न्यूजीलैंड द्वारा बनाया गया 489 रनों का स्कोर, टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका 0-1 से आगे चल रहा है। जहां सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेटों से पराजित किया था। स्कोर-कार्ड: दक्षिण अफ्रीका: पहली पारी: 314/10 दूसरी पारी: 80/5 न्यूजीलैंड: पहली पारी: 489/10