न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से हैमिल्टन में तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुरू हुआ। पहले दिन हालांकि बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 41 ओवरों का ही खेल हो पाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स के समय तक 123/4 का स्कोर बना लिया है और हाशिम अमला ने अर्धशतक लगाकर टीम को शुरूआती झटकों से संभाल लिया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए स्टीफन कुक की जगह थ्युनिस डी ब्रुइन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट के लिए टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को टीम में शामिल किया। ट्रेंट बोल्ट और रॉस टेलर के बाहर होने से पहले ही कीवी टीम को झटका लग चुका था। टॉस जीतकर हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 5 के स्कोर पर ही दो लगातार झटके लग गए। डीन एल्गर 5 और डी ब्रुइन पहले टेस्ट में खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद हाशिम अमला (50) ने जेपी डुमिनी (20) के साथ 59 रनों की साझेदारी की, लेकिन लंच से पहले डुमिनी भी आउट हो गए। लंच के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 71/3 था। लंच के बाद हाशिम अमला भी अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। हालांकि चाय तक दक्षिण अफ्रीका को और कोई झटका नहीं लगा और उनका स्कोर 123/4 था। कप्तान फाफ डू प्लेसी 33 और टेम्बा बवुमा 13 रन बनाकर खेल रहे थे। चाय के बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और आख़िरकार बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण अंपायरों ने पहले दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट लिया है और दूसरे दिन मेजबान टीम की कोशिश रहेगी कि वो मेहमानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करके मैच पर अपनी पकड़ बनाएं। दक्षिण अफ्रीका को कप्तान फाफ डू प्लेसी से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी और उनके साथ टेम्बा बवुमा और क्विंटन डी कॉक भी अपनी बढ़िया फॉर्म का फायदा उठाने की भरपूर कोशिश करेंगे। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 123/4 (हाशिम अमला 50, मैट हेनरी 2/25, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 2/43)