दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 8 मार्च से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट चयन समिति ने अपनी टीम में ऑलराउंडर जेम्स नीशम और ऑफ़ स्पिनर जीतन पटेल को शामिल किया है। जहां जीतन पटेल को स्पिनर इश सोढी के स्थान पर टीम में चनित किया गया है वहीँ जेम्स नीशम को एक वैकल्पिक ऑलराउंडर के रूप में कीवी टीम में शामिल किया गया है। एक प्रेसवार्ता में न्यूजीलैंड क्रिकेट चयनकर्ता गेविन लोरसन ने कहा "जीतन पटेल बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं वह उनको बांधे हुए रहते हैं, इनके अलावा हमारी टीम में एक और स्पिनर मिचेल सेंटनर के रूप में शामिल हैं जो अच्छी गेंदबाजी करते हैं, वह काफी अनुभवी हैं और उनके रहते हुए टीम में शानदार संतुलन रहता है, अब हमारे पास दो वैकल्पिक स्पिनर हैं" यह भी पढ़िए: ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यूज जैकमैन ने टीम इंडिया के फैंस और कप्तान विराट कोहली को दिया विशेष संदेश इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के ऑलराउंडर जेम्स नीशम के बारे में बताया "जेम्स नीशम ने इस सत्र में बहुत बेहतरीन क्रिकेट खेला है, जहां उन्होंने अपने खेल में अच्छा सुधार भी किया है, उनके रूप में हमारी टीम में एक और वैकल्पिक ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है" "नील वेगनर की टीम में वापसी से भी हम बेहद प्रसन्न हैं, नील वर्तमान में हमारी टीम के सर्वश्रेष्ठ विकेट-कीपर हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड टीम में वापसी के लिए कड़ा अभ्यास किया है साथ ही अपने आपको साबित भी किया है, हम उनको दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं" दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 8 मार्च से डुनेडिन के क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक एकदिवसीय मैच शनिवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: केन विलियसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, जीतन पटेल, जीत रावल, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वेगनर और बीजे वॉटलिंग