दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट चयन समिति ने अपनी दूसरे टेस्ट मैच में खेल चुकी टीम को ही उतारने का फैसला किया है। 25 मार्च से हेमिल्टन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट मैच की टीम को ही खिलाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है। इससे यह भी साफ़ हो चुका है कि चोट के कारण बाहर चल रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। आपको बतादें कि इस बात की पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट चयन समिति ने सोमवार को की है। इसके अलावा बल्लेबाज़ टेलर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर रहे थे। साथ ही उनको अब होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर रखा गया है, इसका कारण उनका चोट से नहीं उभर पाना है। न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय टीम के चयनकरता गेविन लोर्सन ने कहा "हमें अपनी इस टीम पर भरोसा है, यह टीम इस समय दुनिया की बेहतर टीमों में से एक है, लेकिन अभी इस पर बहुत ज्यादा काम करने की भी ज़रुरत है, हमें चाहिए कि हम ज्यादा रन बनाएं और सही दिशा के साथ गेंदबाजी भी करें" इसके बाद उन्होंने बताया "हमने आखिरी के तीन सालों में बेहतर क्रिकेट का नमूना पेश किया है और हम आगे भी इसको कायम रखना चाहेंगे" बताते चलें कि टेलर के अलावा न्यूजीलैंड की टीम ट्रेंट बोल्ट के चोटिल होने से भी परेशान है। जहां उनके स्थान पर दूसरे टेस्ट मैच में टिम साउथी को खिलाया गया था। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, दूसरा टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेला गया था, जिसको दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेटों से जीता था, तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 25 मार्च से हैमिल्टन में खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 0-1 से आगे चल रही है।