वेलिंग्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेटों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल करली है। मेहमान टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका स्पिनर केशव महाराज की रही, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी की बदौलत न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजी क्रम को तेहस नहस कर दिया। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में उन्होंने मेजबान टीम के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जबकि इस मैच की पहली पारी में भी उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे। दक्षिण अफ्रीका की जीत में बल्लेबाज़ जीन पॉल डुमिनी (15*) ने अपनी टीम के लिए विजेयी शॉट खेला। साथ ही उनके अलावा हाशिम आमला (38*) भी अविजित पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी और नील वेगनर को 1-1 विकेट हासिल हुआ। इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड टीम को मात्र 171 रनों पर ही समेट दिया था, जिसकी बदौलत मेजबान टीम ने मेहमान टीम के सामने 81 रनों का लक्ष्य रखा। जिसको दक्षिण अफ्रीका ने अपने 2 विकेट गंवाते हुए हासिल कर लिया। दिलचस्प बात यह रही कि मेहमान टीम ने इस टेस्ट को मात्र तीन दिनों के अंदर ही अपने कब्ज़े में ले लिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ जीत रावल (80) ही संघर्ष कर सके, लेकिन उनको खरतनाक दिख रहे स्पिनर केशव महाराज ने विकेटकीपर डी कॉक के हाथों स्टंप कराया और वह मायूस होकर वापस पवेलियन लौटे। इसके अलावा नील ब्रूम (20) और विकेट-कीपर बल्लेबाज़ बीजे वॉटलिंग (29) ही केवल दहाई के अंक तक पहुँच सके। इन तीनों के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज़ दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ी आक्रमण का टिककर सामना नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज 6 के अलावा, तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल को 3 और कगिसो रबाडा को 1 विकेट हासिल हुआ। इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाज़ हेनरी निकोल्स (118) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया था। जिसकी बदौलत मेजबान टीम सम्मानजनक 268 रनों के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब हो सकी थी। दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी पहली पारी में विकेट-कीपर बल्लेबाज़ डी कॉक (91) और बल्लेबाज़ टेम्बा बवुमा (89) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई थी। इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी बनी जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मेहमान टीम के खिलाफ बढ़त हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 359 रन बनाए थे जिसके आधार पर उन्होंने महत्वपूर्ण 91 रनों की बढ़त हासिल की थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 25 मार्च से हेमिल्टन में खेला जाएगा। स्कोर-कार्ड: न्यूजीलैंड पहली पारी: 268/10 एवं 171/10 दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 349/9 एवं 83/2