न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में होने वाले पहले वन-डे को अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत लेती है, तो यह उसकी लगातार 12 मैचों में विजय होगी। इसके साथ ही यह टीम अपने 2005 में बनाए लगातार जीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम कुछ बड़ा करने की ओर ध्यान दे रही है। अभी तक किसी भी आईसीसी प्रतियोगिता में जीत दर्ज नहीं करने वाली इस टीम की नजरें जून में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी पर है। इसमें वे पिछले रिकॉर्ड को बदलना चाहेंगे। एकदिवसीय कप्तान एबी डीविलियर्स ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों में शानदार सुधार वाले प्रदर्शन करने का भरोसा है, जो इंग्लैंड में नजर आएगा। एबी डीविलियर्स के अनुसार “जहां तक मैंने अनुभव किया, उससे भी अधिक इस टीम में विश्वास है। सभी खिलाड़ियों में अच्छा सम्मान और दिशा की समझ है। हमें पता है कि यह कुछ मिनटों में बदल सकता है, इसलिए खेल के प्रति आदर है। यह टीम अच्छे और बुरे समय को साथ ले जा सकती है।“ आगे एबी ने कहा “निश्चित रूप से चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए यह एक निर्माण है। यह हमारा बड़ा लक्ष्य है कि हम वहाँ जाएँ, और इस टूर्नामेंट को जीतें। हम जानते हैं कि अभी लंबा रास्ता तय करना है लेकिन यह कदम बढ़ाने के लिए अच्छा पत्थर है। परिस्थितियां काफी समान है। न्यूजीलैंड में भी गेंद हिलती है और कुछ इसी तरह यूनाइटेड किंगडम में होता है।“ कीवी टीम के साथ हुए एकमात्र टी20 को दक्षिण अफ्रीका द्वारा 78 रनों से जीतने के बाद एबी डीविलियर्स प्रसन्न नजर आए। इस पर उन्होंने कहा “एक मैच के लिए आपको आगे आने में मुश्किल होती है। हमने इस पर बात की और हमें लाल झण्डा नजर आया। भले ही यह महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन आप अपने देश का नेतृत्व कर रहे हो।“ दक्षिण अफ्रीका चैम्पियन्स ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 3 जून से श्रीलंका के खिलाफ करेगी। इसके बाद 7 जून को पाकिस्तान और 11 जून को इस टीम का मुक़ाबला भारत से होगा।