इस साल मार्च में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल मार्च के आखिर में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जहां वह इस दौरे पर 2 टी20, 3 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। आपको बता दें कि 2013 के बाद पाकिस्तान का यह पहला वेस्टइंडीज दौरा होगा। उस दौरे पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 3-1 हराया था। इसके अलावा 2 टी20 मैचों की सीरीज में भी 2-0 से क्लीन स्वीप करके दोनों ही सीमित ओवरों की सीरीज को अपने कब्ज़े में ले लिया था। पाकिस्तान के इस दौरे की शुरुआत दो टी20 से होगी जहां पहला टी20 मैच 31 मार्च को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा और सीरीज का दूसरा टी20 भी पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान पर 2 अप्रैल को खेला जाएगा। इसके बाद 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक तीन मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का आयोजन किया जाएगा जहां सीरीज के तीनों ही मैच क्रमशः 7, 9, और 11 अप्रैल को प्रोविडेंस क्रिकेट मैदान पर खेले जाएंगे। सीमित ओवरों की सीरीज के बाद पाकिस्तान टेस्ट सीरीज से पहले एक तीन दिनी अभ्यास मैच खेलेगी जो 15-17 अप्रैल तक ट्रेलोनी में खेला जाएगा। इसके बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन होगा जो 22 अप्रैल से 14 मई तक खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22-26 अप्रैल तक किंग्स्टन में जबकि दूसरा टेस्ट मैच 30 अप्रैल से ब्रिजटाउन में और सीरीज का तीसरा और आखिर टेस्ट मैच 10-14 मई तक रोसी क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल यूएई में खेली गईं तीनों प्रारूपों की सीरीज में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को परास्त किया था। गौरतलबहै कि पाकिस्तान इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप की शर्मनाक हार का स्वाद चखना पड़ा था। अब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच कल ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।