पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया शहरयार खान ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के विरुद्ध मुकदमा दायर करने की उनकी तैयारियां पूरी है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी तथा बीसीसीआई ने समझौते को तोड़ा है इसलिए हमें अरबों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा है। वे अप्रैल में होने वाली आईसीसी मीटिंग में इस मुद्दे को उठाएंगे। गौरतलब है कि पीसीबी के हवाले से पहले भी कहा गया था कि उन्हें 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। शहरयार के शब्दों में "हमारी कानूनी तैयारियां पूरी है लेकिन इस वर्ष नवम्बर-दिसंबर में भारत के विरुद्ध प्रस्तावित सीरीज के लिए हम पहले आईसीसी के पास मामले को उठाएंगे। सबसे पहले हम आईसीसी मीटिंग में बीसीसीआई के नए प्रतिनिधियों से बात करना चाहते हैं और 2014 में दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच साइन किए एमओयू पर बात करेंगे।" गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसे आतंकियों द्वारा पठानकोट और ऊरी में हमला करने के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट सम्बन्ध खराब चल रहे हैं। जहां अन्य टीमें पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों की वजह से खेलने नहीं जाती वहीँ भारत ने तटस्थ स्थान पर भी खेलने से मना किया है। एक एमओयू के तहत इस वर्ष नवम्बर-दिसंबर में भारत को पाकिस्तान में खेलने जाना था, इससे पहले भी बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ साइन हुए करार पर ध्यान नहीं देते हुए द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर कोई विचार नहीं किया है। पाक बोर्ड के अध्यक्ष ने आगे कहा "कम से कम दो घरेलू सीरीज हम भारत के साथ खेलने से गंवा चुके हैं और उसमें हमें कई मिलियन डॉलर रेवेन्यु के रूप में मिलने थे। अपने नुकसान के लिए हमने कानून का सहारा लेने की प्रक्रिया नहीं छोड़ी है।" पाकिस्तान ने खुद के देश में क्रिकेट की वापसी के लिए कुछ प्रयास किये हैं और उनके टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल का आयोजन लाहौर में कराना इसमें सबसे मुख्य कदम माना जा रहा है।