PSL 2018: दर्शकों की कमी ने पाकिस्तान सुपर लीग का सोशल मीडिया पर बनाया मज़ाक

आईपीएल पूरी दुनिया में अपने ख्याति फैला चूका है और दूसरे देश भी आईपीएल के तर्ज़ पर टी-20 लीग का आयोजन कर रहे हैं। इसी के चलते दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग ( पीएसएल ) का आयोजन किया जा रहा है। पीएसएल में पाकिस्तान के अलावा दूसरे अंतर्राश्ट्रीय टीमों के खिलाड़ी भी हैं। पाकिस्तान में आये दिन होती आतंकी घटना और अशांति के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों पर लगाम सी लग गई है। हालांकि पीएसएल के दो मैच कराची और लाहौर में होंगे जिससे पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय खेल में फिर से अपनी जगह काबिज़ कर सके। आईपीएल की तरह पीएसएल में भी विदेशी खिलाड़ी हैं लेकिन स्टेडियम में लोगों की भीड़ जमा नहीं हो रही है। एक तरफ आईपीएल में भारी भीड़ होती है और दूसरी तरफ पीएसएल में स्टेडियम सूनसान पड़े हैं। दर्शकों की कमी के चलते सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने पीएसएल को ट्रोल करना शुरू कर दिया |

एक यूजर लिखता है कि आईपीएल में नीलाम हुए खिलाड़ियों की संख्या पीएसएल के दर्शकों से अधिक है।

एक यूजर ने आईपीएल में चीयरलीडर की पीएसएल के चीयरलीडर से हास्यास्पद तुलना की |

एक यूजर ने मीम बनाकर आईपीएल को घोड़ा और पीएसएल को गधा की उपमा दी है।