एक दिन पहले आईपीएल की फ्रेंचाईजी दिल्ली डेयरडेविल्स से जेपी ड्यूमनी के बाहर होने के बाद अब इस टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। उनके विकेटकीपर बल्लेबाज उंगली में चोट के चलते आईपीएल के दसवें संस्करण से बाहर हो गए हैं। हालांकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में होने वाले तीसरे टेस्ट में शिरकत करेंगे हेमिल्टन में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में न्यूजीलैंड अपने तीन मुख्य खिलाड़ियों को खो सकता है। डी कॉक को तर्जनी उंगली में चोट के बाद खेलने पर संशय बना हुआ था कि कीवी टीम के खिलाफ वे सीरीज के आखिरी टेस्ट और आईपीएल में मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं। कहा गया है कि उन्हें अब भी दर्द है और जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के दसवें संस्करण से बाहर रखना ही उचित समझा गया। याद हो कि आईपीएल में डी कॉक दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हैं। डी कॉक ने मैच से पहले होने वाले नेट सेशन में भी हिस्सा लिया जिसमें यह संकेत था कि उनकी उंगली अभी 100 फीसदी ठीक नहीं है लेकिन कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को अहम मौके पर बाहर बैठाना सही नहीं है। उनके अनुसार "यह एक बड़ा मैच है और क्विंटन वो खिलाड़ी हैं जिनके स्थान पर पर किसी को नहीं खिलाया जा सकता। मैं अपनी टीम में पूरे समय के लिए रखना चाहूंगा।" तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने आगे कहा "कुछ समय से उन्हें अपनी उँगलियों में दिक्कत है। कीपर होने के नाते ऐसा होता है। हर समय गेंद को कैच करते रहना मुश्किल होता है और इसमें उन्हें कुछ समय से दर्द है। शायद न्यूजीलैंड में सर्द मौसम के कारण ऐसा हो। उन्हें भी बुरा लगता होगा। किसी ओर की जगह उन्हें आराम देना कोई विकल्प नहीं है।" इस सीरीज में हाशिम अमला, स्टीफन कुक और जेपी ड्यूमनी को रन बनाने में खासी दिक्कतें हुई है। इसलिए फाफ डू प्लेसी के लिए डी कॉक को टीम में रखना और भी जरुरी हो जाता है।