रणजी ट्रॉफी फाइनल पहुंचा रोमांचक मोड़ पर, तीसरे दिन मुंबई की बढ़िया बल्लेबाजी

इंदौर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन मुंबई ने दूसरी पारी में बढ़िया बल्लेबाजी करके मैच को बराबरी पर ला दिया है। गुजरात ने पहली में 328 रन बनाये और उन्हें 100 रनों की बढ़त मिली थी, जिसके जवाब में दूसरी पारी में मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए है और अभी उनके पास 108 रनों की बढ़त हो गई है। अब देखना है कि कल मुंबई अपनी इस पारी को कहाँ तक ले जाती है और गुजरात को जीत के लिए कितने रनों का लक्ष्य देती है? आज गुजरात ने पहली पारी में 291/6 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन मुंबई ने बचे हुए चार विकेट जल्दी लेकर गुजरात को 328 रनों पर ऑल आउट कर दिया। मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा बलविंदर संधू और अभिषेक नायर ने 3-3 विकेट लिए। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 90 रन कप्तान पार्थिव पटेल और 77 रन मनप्रीत जुनेजा ने बनाये। पहली पारी में 100 रनों से पिछड़ रही मुंबई ने दूसरी पारी में संभली हुई शुरुआत की लेकिन 54 के स्कोर पर अखिल हेर्वादकर और फिर 66 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ के आउट होने से उन्हें झटका लगा। पृथ्वी शॉ ने तेज़ 44 रन बनाये। इसके बाद श्रेयस अय्य्यर ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर ने 137 गेंदों में 82 रन बनाये लेकिन स्टंप्स से पहले उनके आउट होने से गुजरात ने एक बार फिर मैच में वापसी की। स्टंप्स के समय सूर्यकुमार यादव 45 और कप्तान आदित्य तरे 13 रन बनाकर नाबाद थे। गुजरात की तरफ से सभी तीन विकेट चिंतन गजा ने लिए हैं। चौथे दिन गुजरात को आरपी सिंह और रुश कलारिया से उम्मीदें होंगी कि वो मुंबई के विकेट जल्दी-जल्दी लेकर गुजरात को रणजी चैंपियन बनाने की ओर अग्रसर करें। वहीं मुंबई की कोशिश बढ़त को 300 के पार ले जाने की होगी ताकि वो एक और खिताबी जीत हासिल कर सकें। स्कोरकार्ड: मुंबई: 228 एवं 208/3 (श्रेयस अय्यर 82, चिंतन गजा 3/54) गुजरात: 308