ऋद्धिमान साहा के दोहरे शतक की बदौलत शेष भारत ने गुजरात को ईरानी ट्रॉफी में हराकर खिताब जीता

गुजरात और शेष भारत के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चल रही ईरानी ट्रॉफी के पांचवें दिन शेष भारत ने गुजरात को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। बता दें कि गुजरात ने शेष भारत को 379 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे उन्होंने महज 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। शेष भारत ने 18 बार इस कप में शिरकत करते हुए 14 में जीत दर्ज की है। इस टीम का हार-जीत का 14-4 का रेशियो है। इससे पहले शेष भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला दोहरा शतक भी जमा दिया। उनका पिछला सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 178* रन था, इससे आगे निकलते हुए वे 203 रन बनाकर नाबाद रहे। साहा के अलावा कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी नाबाद 116 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर 316 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। इससे पहले आज सुबह खेलने आई शेष भारत की टीम को 113 रनों की दरकार थी, जिसे ऋद्धिमान साहा की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर पहले दो घंटों में ही हासिल कर लिया गया। कल 83 रनों पर नाबाद रहे कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना 37वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा कर लिया। पुजारा ने पहली पारी में भी 86 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं कल के शतकवीर बल्लेबाज साहा ने दोहरा सैंकड़ा पूरा कर लिया। वे ईरानी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। बता दें कि गुजरात ने चिराग गांधी के 169 रनों की बदौलत पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में शेष भारत की पूरी टीम 226 रनों पर आउट हो गई। दूसरी परी में खेलते हुए गुजरात की टीम लड़खड़ा गई और महज 246 रन बनाकर आउट हो गई। शेष भारत के सिद्धार्थ कौल ने दोनों पारियों में क्रमशः 5 और 3 विकेट झटके। 203 रनों की नाबाद पारी खेल शेष भारत को मैच जिताने वाले ऋद्धिमान साहा को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: शेष भारत: 226/10, 379/4 गुजरात: 358/10, 246/10