इन्डियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट के दसवें संस्करण के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया है। सोमवार को इस बात की पुष्टि की गई। शार्दुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 2015 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर एक मैच खेला था। इस मैच में शार्दुल को एक विकेट मिला और 3 ओवर की गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 38 रन खर्च किये। ठाकुर पिछले वर्ष भी पंजाब की टीम में थे लेकिन उन्हें बीच में टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था। दिल्ली डेयरडेविल्स के मयंक अग्रवाल को टीम से जोड़ने के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने दूसरी बार किसी खिलाड़ी को साइन किया है। इस वर्ष अप्रैल में शुरू होने वाले इन्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए इस टीम ने कई परिवर्तन किये हैं, उसमें महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया जाना भी शामिल है। इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी पुणे के लिए 14।5 करोड़ रूपये में खरीदा गया है। बता दें कि पिछले वर्ष इस टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था इसलिए इस बार टूर्नामेंट से पहले ही कई बड़े फैसले इस फ्रेंचाईजी द्वारा देखने को मिल रहे हैं। 2017 का आईपीएल 5 अप्रैल से शुरू होगा। शार्दुल ठाकुर को पुणे सुपरजायंट्स में शामिल करने को लेकर आईपीएल ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी। UPDATE: @RPSupergiants have acquired the services of Kings XI Punjab’s pacer @imShard for VIVO IPL 2017. pic.twitter.com/Cu91WQ0rUx — IndianPremierLeague (@IPL) 6 March 2017 टीम स्टीव स्मिथ (कप्तान), एडम जैम्पा, अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, अशोक डिंडा, बाबा अपराजित, बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिश्चियन, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, इश्वर पांडे, जसकरण सिंह, जयदेव उनादकत, लोकी फर्ग्युसन, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल, मिलिंद टंडन, मिचेल मार्श, महेंद्र सिंह धोनी।