अभ्यास मैच के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों का किया डटकर मुक़ाबला

भारत ‘A’ और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 469 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में भारत ‘A’ ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 176 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर वे अभी ऑस्ट्रेलिया से 293 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 327/5 से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान उनके बल्लेबाज मिचेल मार्श ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के साथ मिलकर छ्ठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। टीम के कुल योग 434 रन पर ऋषभ पंत ने वेड को अखिल हेरवाडकर की गेंद पर लपककर इस साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 64 रन बनाए। इसके तुरंत बाद मिचेल मार्श को 75 के निजी योग पर इंद्रजीत के हाथों नदीम ने कैच करा चलता किया, इसके साथ ही कप्तान स्टीव स्मिथ ने पारी घोषित कर दी। भारत ‘A’ की बल्लेबाजी में शुरुआत बेहद खराब रही। उनके ओपनर बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर कुल स्कोर 19 पर नाथन लायन की गेंद पर उन्हीं के हाथों लपके गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने प्रियांक पांचाल के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी हैंड्सकॉम्ब के हाथों लायन ने 36 के निजी स्कोर पर कैच कराकर वापस पवेलियन की राह दिखाई। पहले दिन के खेल का लेखा-जोखा यहां जानें इसके बाद अंकित बावने ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी करते हुए पारी संभालने की असफल कोशिश की। उन्हें जैक्सन बर्ड ने एल्बीडब्ल्यू आउट कर वापस ड्रेसिंग रूम भेज दिया। उन्होंने 25 रनों का योगदान दिया। इस मैच में भारत ‘A’ की कप्तानी कर रहे हार्दिक पाण्ड्या भी महज 19 रन बनाकर बर्ड की गेंद पर वेड को कैच थमाकर चलते बने। लगातार जारी विकेट पतन के बीच श्रेयस अय्यर ने एक छोर थामे रखा और अपना अर्धशतक बनाने के बाद भी संयम का परिचय देते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 85 रन बनाकर क्रीज़ बने रहे। उनका साथ निभाने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 3 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। कंगारू टीम की ओर से नाथन लायन ने 2 तथा जैक्सन बर्ड ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। संक्षिप्त स्कोर: भारत 'A' पहली पारी: 176/4 (श्रेयस अय्यर 85*, जैक्सन बर्ड 15/2) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 469/7 (स्टीव स्मिथ 107, शॉन मार्श 104, नवदीप सैनी 42/2)

Edited by Staff Editor