स्मिथ के 8वें वन-डे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पाक के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को तीसरे वन-डे में पाकिस्तान को 30 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा वन-डे 6 विकेट से जीतकर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 12 साल के सूखे को खत्म किया था। पर्थ में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से टॉस हारने के बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 263 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने 104 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 108* रन की मैच विजयी पारी खेली। उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पाक द्वारा मिले 264 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा (9) के रूप में पहले झटका लगा। मोहम्मद आमिर ने ख्वाजा को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों झिलवाया। डेविड वॉर्नर (35) को जुनैद खान ने रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला। यहां से कप्तान स्टीव स्मिथ ने युवा बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब (82) के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी करते हुए मेजबान टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। हैंड्सकोंब ने 84 गेंदों में 6 चौको की मदद से 82 रन बनाए। उन्हें हसन अली ने रिजवान के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान स्मिथ ने इस दौरान अपने वन-डे करियर का 8वां शतक जमाया। स्मिथ ने इसके साथ ही अपने वन-डे करियर की 79वीं पारी में 3,000 रन पूरे किये। वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज तीन हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने माइकल बेवन और जॉर्ज बैली के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने क्रमशः 80-80 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। स्मिथ ने 104 गेंदों में 11 चौके व एक छक्के की मदद से 108 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ ट्रेविस हेड 23 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और हसन अली ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने बाबर आज़म (84) और ओपनर शर्जील खान (50) के अर्धशतकों की मदद से सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। बाबर आज़म ने अपनी पारी के दौरान एक विशेष उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सिर्फ 21 पारियों में अपने वन-डे करियर के 1,000 रन पूरे किये। वह विव रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रोट और क्विंटन डी कॉक के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आज़म ने 100 गेंदों में 4 चौको और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए। वहीं शर्जील खान ने 47 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जमाया। आज़म को हेजलवुड ने जबकि हेड ने खान को आउट किया। शोएब मलिक (39) और उमर अकमल (39) ने उपयोगी पारियां खेलकर पाक को 263 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन, ट्रेविस हेड ने दो और पैट कमिंस व बिली स्टान्लाके ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड : पाकिस्तान : 50 ओवर 263/7 (बाबर आज़म 84, शर्जील खान 50, जोश हेजलवुड 32/3) ऑस्ट्रेलिया : 45 ओवर 265/3 (स्टीव स्मिथ 108*, पीटर हैंड्सकोंब 82, मोहम्मद आमिर 36/1)