न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले से कप्तान हुईं बाहर

New Zealand v England - Women
New Zealand v England - Women's T20 Game 3

इंग्लैंड (England Womens Team) के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Womens Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सोफी डिवाइन इंजरी की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं। सोफी डिवाइन को क्वाड इंजरी हुई है और इसी वजह से अब वो आखिरी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगी।

न्यूजीलैंड वुमेंस टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड वुमेंस टीम 3-1 से आगे है। ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने आखिरी मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाने की चुनौती थी। हालांकि सोफी डिवाइन के बाहर होने से उनकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर सोफी डिवाइन की इंजरी के बारे में जानकारी दी। बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि स्कैन में पता चला है कि डिवाइन को ग्रेड वन की क्वाड इंजरी हुई है। इसी वजह से उन्हें थोड़े समय के लिए रिहैबिलिटेशन की जरुरत होगी। वो पांचवें मैच के दौरान टीम के साथ वेलिंग्टन में ही रहेंगी। 1 अप्रैल से शुरु होने वाले वनडे सीरीज में वो हिस्सा लेंगी या नहीं, इसका फैसला आखिरी टी20 मुकाबले के बाद ही हो पाएगा।

कोच ने वनडे सीरीज में सोफी डिवाइन के कमबैक की जताई उम्मीद

सोफी डिवाइन के रिप्लेसमेंट के तौर पर जॉर्जिया प्लिमर को बुलाया गया है, इंग्लैंड ए के खिलाफ न्यूजीलैंड ए की तरफ से सीरीज खेल रही थीं। न्यूजीलैंड वुमेंस टीम के कोच ने सोफी डिवाइन के बाहर होने पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने वनडे सीरीज में सोफी के कमबैक की उम्मीद जताई है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड वुमेंस टीम ने वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 47 रन से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड वुमेंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई थी। दोनों टीमों के बीच 5वां मैच 29 मार्च को खेला जाएगा।

Quick Links