उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली भारत को पुणे टेस्ट में हार के लिए मजबूर करने वाले स्टीव ओ'कीफ और बेंगलुरू में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी समेटने वाले नाथन लॉयन के बारे में कह रहे थे। स्टीव ओ'कीफ ने जहां पुणे टेस्ट में 12 विकेट चटकाए, वहीं लॉयन ने बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में आठ विकेट चटकाए। बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज शिबशंकर पॉल की क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के अवसर पर गांगुली ने पत्रकारों से कहा, "मैंने आस्ट्रेलिया के दो-दो स्पिन गेंदबाज दोनों छोर से इतना दबाव बनाते कभी नहीं देखा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।" उल्लेखनीय है कि गांगुली ने श्रृंखला से पहले भारत की 4-0 से जीत का अनुमान व्यक्त किया था। लेकिन अस्ट्रेलियाई टीम पुणे में हुआ पहला टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर जीत गई। क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ भी मौजूद थे। कैफ ने लंबे समय के बाद अपने पूर्व कप्तान गांगुली से मिलने की खुशी जाहिर की। कैफ ने कहा, "दादा (गांगुली) से फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमारी एकदूसरे के साथ बहुत सी अच्छी यादें हैं।" --आईएएनएस