न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट 224 रन बनाए। इस तरह उनकी कुल बढ़त 191 रन हो गई है। कप्तान फाफ डू प्लेसी 56 और वर्नन फिलैंडर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड के लिए वेगनर और पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए। इससे पहले कल के स्कोर 1 विकेट पर 38 रन से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक रन और जोड़कर अमला का विकेट गंवा दिया। उन्हें 23 के निजी योग पर स्थानापन्न खिलाड़ी टीम साउदी ने वेगनर की गेंद पर कैच कर वापस पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद ड्यूमनी और एल्गर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। अच्छा खेल रहे ड्यूमनी को वेगनर ने 39 रन पर पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ा। टीम का स्कोर इस समय 3 विकेट पर 113 रन था। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने डीन एल्गर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाते हुए दक्षिण अफ्रीका की बढ़त को बरक़रार रखा। इस दौरान एल्गर ने अपना छठा टेस्ट अर्धशतक भी जड़ दिया। फिफ्टी पूरी होने के बाद भी एल्गर क्रीज पर जमे रहे लेकिन 89 रन पर उन्हें जीतन पटेल ने विलियमसन के हाथों कैच कराते हुए उन्हें इस मैच में लगातार दूसरा टेस्ट शतक जड़ने से रोक दिया। फाफ डू प्लेसी ने दूसरे छोर पर कीवी गेंदबाजों का धैर्य से सामना करते हुए अपने टेस्ट जीवन का दसवां अर्धशतक पूरा कर लिया। बमुवा और डी कॉक सस्ते में सिमट गए लेकिन डू प्लेसी अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद भी बने रहे। मैच की समाप्ति से लगभग आधे घंटे पहले खराब लाईट के कारण खेल को रोका गया, इसके बाद लाईट ठीक नहीं हो पाई और चौथे दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी गई। न्यूजीलैंड की ओर से नील वेगनर ने 57 रन पर 2 और जीतन पटेल ने 72 रन पर दो विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 308/10, दूसरी पारी: 224/6 न्यूजीलैंड पहली पारी: 341/10