हाशिम अमला और जेपी डुमिनी के जबरदस्त साझेदारी की बदौलत तीसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन काफी मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हाशिम अमला और जेपी डुमिनी ने शतक जड़े और 292 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। पहले दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका ने 338/3 का स्कोर बना लिया था और हाशिम अमला 125 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ डुआने ओलिवियर खाता खोले बिना खेल रहे थे। हाशिम अमला 100 टेस्ट खेलने वाले विश्व के 66वें और दक्षिण अफ्रीका के आठवें खिलाड़ी बने। आज टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 45 रन तक दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। स्टीफन कुक 10 और डीन एल्गर 27 रन बनाकर आउट हुए। लंच के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 79/2 था। इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। तीसरे विकेट के लिए हाशिम अमला ने जेपी डुमिनी के साथ ऐसी साझेदारी निभाई कि श्रीलंका के सभी खिलाड़ी हताश हो गए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 292 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। इस दौरान जेपी डुमिनी ने अपना छठा शतक पूरा किया। उनेक बाद हाशिम अमला ने अपने 100वें टेस्ट में 26वां शतक पूरा किया। 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले अमला आठवें बल्लेबाज बने। इससे पहले ये रिकॉर्ड कोलिन काऊड्रे, जावेद मियांदाद, गोर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंज़माम-उल-हक़, रिकी पोंटिंग और ग्रेम स्मिथ ने बनाया था। चाय के समय स्कोर 193/2 था। हालांकि स्टंप्स से पहले श्रीलंका को एक सफलता हाथ लगी और 89वें ओवर में जेपी डुमिनी 155 रन बनाकर आउट हो गए। श्रीलंका की तरफ से लहिरू कुमारा ने दो और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने 1 विकेट लिया है। अब देखना है कि क्या कल हाशिम अमला अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगते हैं या नहीं और दक्षिण अफ्रीका 500 के स्कोर तक पहुँचती है या नहीं? स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 338/3 (डुमिनी 155, अमला 125*, कुमारा 2/79)