न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पांच मैचों की सीरीज के आखिरी एकदिवसीय मुकाबले को लेकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम के खिलाफ होने वाला निर्णायक मुकाबला उनकी टीम के लिए काफी कठिन होने वाला है। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक जमाने वाले एबी डीविलियर्स ने एक प्रेसवार्ता में कहा "सीरीज का निर्णायक मुकाबला काफी बड़ा मुकाबला है, इस लिहाज़ से सीरीज दांव पर लगी हुई है साथ ही यह मुकाबला हमारे लिए काफी कठिन साबित होने वाला है, यह स्थिति हमारे लिए बहुत महान है जहां हमने अच्छा क्रिकेट खेला है और सीरीज के आगामी निर्णायक मुकाबले में ईडन पार्क में हमारे ऊपर दबाव रहेगा" यह भी पढ़िए: विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन बने साल के सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर इसके बाद उन्होंने कहा "इससे पहले हम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीते और अब हम मेजबान टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज भी जीतकर अपने सीमित ओवरों की सीरीज को बेहतर रूप से समाप्त करना चाहते हैं" "हमने अभी तक ऐसा क्रिकेट नहीं खेला है जैसा की हम खेलना चाहते थे, हम इस कार्य को आखिरी मुकाबले में पूर्ण करने की कोशिश करेंगे": एबी डिविलियर्स इसके बाद दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ ने कहा "ईडन पार्क की पिच थोडा तेज़ गति की है जहां इमरान ताहिर हमारी टीम के लिए बेहतर एक विकल्प साबित हो सकते हैं, वेसे भी उनको ऐसे विकेटों पर गेंदबाजी करना बेहद पसंद है, इस पिच में काफी अच्छा टर्न भी है जहां इमरान ताहिर न्यूजीलैंड के खिलाफ खतरनाक हथ्यार हो सकते हैं" आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के चार मैच संपन्न हो चुके हैं जहां दोनों टीमों ने सीरीज के 2-2 मैच जीते हुए हैं। सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 मार्च को ऑकलैंड के खूबसूरत ईडन पार्क में खेला जाएगा जहां दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए अपनी एड़ी तक का जोर लगाने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रही हैं।