दक्षिण अफ़्रीकी टीम के तूफानी गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल अपने क्रिकेट करियर को लेकर काफी चिंता व्यक्त कर करने लगे थे। एक समय उन्हें अपने क्रिकेट करियर की समाप्ति का डर सताने लगा था। आपको बता दें कि पिछले साल जून के अंतराल में वेस्टइंडीज में एक त्रिकोणीय सीरीज के दौरान तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल के चोट लग गई थी। जहां वह पीठ की चोट के कारण पूर्ण रूप से सीरीज से बाहर हो गए थे और वह तभी से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा "अगर मैं पूरी इमानदारी के साथ कहूं तो 100 प्रतिशत किसी को भी यह मालूम नहीं था कि मेरी पीठ में क्या चल है, एक समय था जब मैं अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर काफी चिंतित हो उठा था" यह भी पढ़िए: रविचंद्रन अश्विन से निपटने के लिए मैं रणनीति तैयार कर चुका हूँ: डेविड वॉर्नर "मुझे बताया गया था कि मैं अब फिर से क्रिकेट नहीं खेल सकूंगा, एक डॉक्टर ने वास्तव में मुझे बताया कि मैं फिर से क्रिकेट नहीं खेल सकूंगा और यह सुनने के लिए एक अच्छी बात नहीं थी": मोर्ने मोर्कल इसके बाद तूफानी गेंदबाज़ ने कहा "मैं अपनी टीम की तरफ से दोबारा खेलने के लिए काफी उत्साहित हूँ, मैं अब गेंद को अच्छी तरह से डालने लगा हूँ और आखिर के दो महीनों में मैंने काफी अच्छा अभ्यास भी किया है, लेकिन मेरा शरीर अभी पूर्ण रूप से फिट नहीं हो सका है" "मैं मोमेंटम सीरीज में तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलूंगा, जिसके बाद राष्ट्रिय टीम में मेरी वापसी मेरे प्रदर्शन पर निर्भर करेगी, मैं फिर से मैदान में जाकर अपनी गेंदबाजी का लुत्फ़ उठाना चाहता हूँ और इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूँ": मोर्ने मोर्कल बता दें कि दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल आखिरी 9 महीनों से अनफिट होने की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। लेकिन उन्होंने पिछले दो महीनों में कड़ा अभ्यास किया है। मोर्केल ने अपने टेस्ट करियर में 242 जबकि एकदिवसीय करियर में 181 विकेट चटकाए हैं।