श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को गाले में शुरू हुआ। श्रीलंका ने इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 166 रन बनाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई श्रीलंका की शुरुआत ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा महज 4 रन बनाकर सुभाषिस रॉय के गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने, इस समय टीम का कुल स्कोर 15 रन था। इसके बाद करुणारत्ने ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े लेकिन करुणारत्ने भी मेहदी हसन की गेंद पर 30 रन के निजी योग पर बोल्ड होकर चलते बने। इसके बाद दिनेश चांडीमल भी मुस्त्फिजुर रहमान की गेंद पर मेहदी हसन को कैच थमाकर चलते बने। तीन विकेट 92 रन पर गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने संजीवनी का काम किया। उन्होंने असेला गुणारत्ने के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान गुणारत्ने ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया। मेंडिस ने भी अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा करते हुए मेजबान टीम को मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। दिन के अंतिम घंटे में गुणारत्ने तस्कीन अहमद की गेंद पर 85 रनों के निजी योग पर बोल्ड हुए। दुर्भाग्य से वे अपना शतक नहीं बना पाए। कुसल मेंडिस ने एक छोर पर खड़े होकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की बखूबी धुनाई करते हुए खुद का स्कोर 150 से पार पहुँचाने के अलावा टीम को भी 300 का आंकड़ा पार कराया। बांग्लादेश के गेंदबाज शुरू में विकेट चटकाने के बाद अगले दो सत्रों में ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। मुस्तिफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन और सुभाषिस रॉय को एक-एक विकेट मिला। गाले के मैदान पर श्रीलंका की सफलता आंकड़ा सबसे अच्छा रहा है। इस मैदान पर इस टीम को पिछले 28 टेस्ट मैचों में से 16 में जीत का स्वाद चखने को मिला है। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका पहली पारी: 321/4 (कुसल मेंडिस 166*, गुणारत्ने 85, तस्कीन 48/1)