एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-5 भारतीय विकेटकीपर

ऐसा तो कभी हो नहीं सकता कि भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपरों की कतार में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल न हो। आपको बता दें कि एमएस धोनी ने अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शिकार अपने नाम किए हैं। उन्होंने 280 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 353 शिकार किए हैं जिसमे 264 कैच पकड़े और 89 बार विपक्षी बल्लेबाज़ को स्टंप आउट किया है। एमएस धोनी के बाद इस कतार में पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया का नाम शामिल है। उन्होंने 140 मैचों में 154 शिकार किए हैं जिसमे 110 कैच और 44 बार स्टंप उनके नाम दर्ज हैं। इन दोनों के अलावा क्रमशः पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ और इंग्लैंड के खिलाफ राष्ट्रिय टीम में 8 साल बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल का नाम आता है। आइये अब नज़र डालते हैं भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-5 विकेटकीपरों की सूची पर:

विकेटकीपर का नाम और मैच शिकार कैच स्टंप
महेंद्र सिंह धोनी 280 353 264 89
नयन मोंगिया 140 154 110 44
किरण मोरे 94 90 63 27
राहुल द्रविड़ 340 86 72 14
पार्थिव पटेल 38 39 30 9