सूर्यकुमार यादव को माफ़ी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया

सूर्यकुमार यादव को 50 ओवर प्रारूप वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की 14 सदस्यीय टीम में चुन लिया गया है। यादव को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से माफ़ी मांगने के बाद टीम में जगह मिली। उन्होंने अंतर-राज्य टी20 टूर्नामेंट में टीम से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट को रीट्वीट किया था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव उन्मेश खानविलकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, 'एमसीए अध्यक्ष ने उनकी माफ़ी स्वीकार कर ली है और उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की इजाजत दे दी है। सूर्य ने मंगलवार को पत्र लिखा और फिर बुधवार को अध्यक्ष आशीष शेलर से मुलाक़ात की। सूर्य ने अपने पत्र में लिखा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी एजेंसी ने यह पोस्ट रीट्वीट किया था।' यह भी पढ़ें : विजय हजारे ट्रॉफी के लिए इरफ़ान पठान बने बड़ौदा के कप्तान, यूसुफ को किया बाहर मुंबई के बल्लेबाज को इससे पहले शो कॉज और एमसीए की मैनेजिंग समिति में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। उसी समय सूर्यकुमार का विजय हजारे ट्रॉफी अंतर-राज्य वन-डे टूर्नामेंट में चयन समिति के फैसले का इंतजार कर रहा था। खानविलकर ने मंगलवार को कहा था कि खिलाड़ियों को चयन न होने के फैसले के बारे में सोशल मीडिया पर टिपण्णी करने की इजाजत नहीं है। 26 वर्षीय सूर्यकुमार पिछले कुछ वर्षों में विवादों से घिरे रहे हैं। पिछले वर्ष सूर्यकुमार को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था क्योंकि उन्होंने ओपनर जय बिस्टा को टीम से बाहर किये जाने पर ट्वीट करके नाराजगी व्यक्त की थी। यह रणजी ट्रॉफी मैच मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच चल रहा था। इसके अलावा 2014-15 सत्र में ख़राब प्रदर्शन के बाद सूर्य ने मुंबई की कप्तानी भी छोड़ दी। इस दौरान एमसीए के अधिकारियों को दूसरे खिलाड़ियों से शिकायत मिली कि यादव ड्रेसिंग रूम और मैदान में अपशब्द बोलते हैं। मुंबई की टीम अपना पहला मैच गत चैंपियन गुजरात के खिलाफ 25 फरवरी को खेलेगी।

Edited by Staff Editor