सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट : गंभीर-धवन ने किया निराश, तमिलनाडु की बड़ी जीत

सैयद मुश्ताक अली इंटर जोनल टी20 टूर्नामेंट का आज तीसरा दिन था। इसमें 10 मैच खेले गए। सबसे दिलचस्प मुक़ाबला गोवा और तमिलनाडु के बीच खेला गया। तमिलनाडु ने गोवा को 9 विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त दी। एक समय गोवा 1 विकेट पर 88 रन बनाकर मजबूत स्थित में था, लेकिन अगले उसके बाद पूरी टीम मात्र 107 रन बनाकर आउट हो गई। तमिलनाडु ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तीसरे दिन हुए मैचों का राउंड-अप इस प्रकार है : # जम्मू-कश्मीर vs पंजाब इस मुक़ाबले में जम्मू-कश्मीर ने पहले खेलते हुए प्रणव गुप्ता के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट पर 127 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 101 रनों पर आउट हो गई। जम्मू-कश्मीर के उमर नजीर ने 4 विकेट झटके। # झारखंड vs ओडिशा झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में ओडिशा ने अनुराग सारंगी के अर्धशतक की मदद से 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। # विदर्भ vs रेलवे पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 6 विकेट पर 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। # कर्नाटक vs आंध्रा इस मुक़ाबले में कर्नाटक ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 177 रन बनाए। उनकी ओर से पावन देशपांडे ने अर्धशतक जमाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्रा की टीम 6 विकेट पर 140 रनों तक ही पहुंच पाई। # गोवा vs तमिलनाडु गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में तमिलनाडु ने ओपनर बल्लेबाज अभिनव मुकुन्द की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। # दिल्ली vs हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए। उनके बल्लेबाज पारस डोगरा ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 115 रन ही बना पाई। दिल्ली में खेल रहे भारतीय टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर और शिखर धवन एक बार फिर फ्लॉप रहे। # बंगाल vs त्रिपुरा बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा ने 8 विकेट पर 147 रन बनाए और करीबी मुक़ाबले में 5 रन से हार गया। # राजस्थान vs उत्तर प्रदेश राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 169 रन बनाए। उनके अंकित लांबा और पुनीत यादव ने अर्धशतक जमाए। जवाब में उत्तर प्रदेश 20 ओवर खेलकर 7 विकेट पर 153 रनों तक ही पहुंच पाया। # हरियाणा vs सेना हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 167 रन बनाए, जवाब में सेना की टीम पूरे ओवर खेलकर 5 विकेट पर 150 रन ही बना पाई। # हैदराबाद vs केरल हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 126 रन बनाए। के. सुमंथ ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली। जवाब में केरल की टीम 7 विकेट पर 121 रन बना पाई, और लक्ष्य के करीब आकार 5 रन से मात खा गई।

Edited by Staff Editor