सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: ईस्ट जोन में बंगाल ने झारखंड को हराया, सेंट्रल जोन में मुकाबला हुआ रोचक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आठवें दिन आज कुल मिलकर चार मैच खेले गए। इनमें से दो मैच ईस्ट जोन और दो मैच सेंट्रल जोन के थे। ईस्ट जोन के मुकाबलों में बंगाल ने झारखंड को 5 विकेट से और असम ने ओडिशा को 6 विकेट से हराया। ईस्ट जोन में अंक तालिका में बंगाल की टीम पहले और असम की टीम दूसरे स्थान पर है। सेंट्रल जोन के मुकाबलों में राजस्थान ने रेलवे को 21 रनों से और विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को 4 विकेट से हराया। सेंट्रल जोन से अंक तालिका में राजस्थान दूसरे और विदर्भ तीसरे स्थान पर है। अब जोनल मुकाबलों में सिर्फ एक ही मुकाबला बाकी है जिसमें कल सेंट्रल ज़ोन से मध्य प्रदेश का सामना विदर्भ से होगा। # बंगाल vs झारखंड ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकबले में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। झारखंड ने 20 ओवरों में कप्तान सौरभ तिवारी और विराट सिंह की बढ़िया पारियों की बदौलत /6 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में बंगाल की तरफ से श्रीवत्स गोस्वामी ने 81 रनों की शानदार पारी खेली और बंगाल ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। ये झारखंड की चार मैचों में चौथी हार थी और वो अंक तालिका में सबसे नीचे रहे। # असम vs ओडिशा ईडन गार्डन्स में ही खेले गए इस मुकाबले में ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कटान बिप्लब सामंतरे के 50 रनों की बदौलत 143/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में असम ने पल्लवकुमार दास के 51 रनों की बदौलत 19वें ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। जीत की बदौलत असम अंक तालिका में दूसरे और हार के कारण ओडिशा तीसरे स्थान पर है। # राजस्थान vs रेलवे जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। महिपाल लोमरोर और दिशांत याग्निक के अर्धशतकों की बदौलत राजस्थान ने 184/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सौरभ वाकस्कर के अर्धशतक और कर्ण शर्मा के 42 रनों के बावजूद रेलवे 163/5 का स्कोर ही बना सकी और राजस्थान ने 21 रनों से जीत हासिल की। जीत की बदौलत राजस्थान अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई। रेलवे की टीम पांचवें स्थान पर है। # विदर्भ vs उत्तर प्रदेश जयपुर में ही खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने एकलव्य द्विवेदी और अक्षदीप नाथ के अर्धशतकों की बदौलत 169/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में विदर्भ की तरफ से किसी ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया लेकिन उपयोगी योगदानों की बदौलत टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। विदर्भ अंक तालिका में तीसरे और उत्तर प्रदेश आखिरी स्थान पर है।

Edited by Staff Editor