सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल: गौतम गंभीर की धमाकेदार पारी की मदद से नॉर्थ जोन ने साउथ जोन को हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज से इंटर जोनल टूर्नामेंट के मैच शुरू हुए। पहले दिन सेंट्रल जोन का मुकाबला वेस्ट जोन से और नॉर्थ जोन का मुकाबला साउथ जोन से हुआ। इन चार टीम के अलावा टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की टीम शामिल है। आज के दोनों मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए। पहले मुकाबले में सेंट्रल जोन ने हरप्रीत सिंह के बेहतरीन 60 रनों की बदौलत वेस्ट जोन को 6 विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में नॉर्थ ज़ोन ने गौतम गंभीर के धमाकेदार 81 रनों की बदौलत साउथ जोन को 8 विकेट से हराया। आज के पहले मैच में सेंट्रल जोन ने पहले गेंदबाजी का फैलसा लिया। वेस्ट ज़ोन ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 160/8 का स्कोर बनाया था। एक समय टीम का स्कोर 61/5 हो गया था लेकिन उसके बाद दीपक हूडा ने नाबाद 49 और आदित्य तरे ने 40 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। सेंट्रल जोन की तरफ से अनिकेत चौधरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा अमित मिश्रा ने 2 और कर्ण शर्मा एवं सोहराब धालीवाल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में छठे ओवर तक सेंट्रल जोन का स्कोर 44/2 हो गया था। लेकिन इसके बाद हरप्रीत सिंह ने 42 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। महेश रावत ने नाबाद 30 रन बनाकर टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। अम्बाती रायडू ने भी 24 रन बनाये। वेस्ट जोन से इश्वर चौधरी ने 2 और इरफ़ान पठान एवं प्रवीण ताम्बे ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे मैच में नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। तन्मय अग्रवाल और मयंक अग्रवाल ने टीम को 51 रनों की शुरुआत दिलाई। लेकिन फिर 14 रनों के अंदर साउथ जोन के तीन विकेट गिर गए। रिकी भुई ने 50 रनों की पारी खेलकर टीम को 150 के स्कोर तक पहुँचाया। अंत में विजय शंकर ने 15 गेंदों में 34 रनों की तेज़ पारी खेलकर साउथ जोन को 173/5 के स्कोर तक पहुंचाया। नॉर्थ जोन की तरफ से आशीष नेहरा और मयंक डागर ने 2-2 एवं कप्तान हरभजन सिंह ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में गौतम गंभीर ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़ डाले। धवन 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गंभीर ने ऋषभ पन्त के साथ भी 61 रनों की साझेदारी की और खुद 51 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पन्त ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाये और अमित पछारा के साथ मिलकर टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। साउथ जोन की तरफ से मुरुगन अश्विन और श्रीनाथ अरविन्द ने 1-1 विकेट लिया।

Edited by Staff Editor