सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मध्य प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में विदर्भ को हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जोनल राउंड के आखिरी मैच में आज जयपुर में मध्य प्रदेश ने एक रोमांचक मुकाबले में विदर्भ को 8 रनों से हरा दिया। जीत की बदौलत मध्य प्रदेश सेंट्रल जोन से टॉप पर रही और हार के कारण विदर्भ 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर ही रही। सेंट्रल जोन से 12 अंकों के साथ ही राजस्थान बेहतर नेट रन रेट की बदौलत दूसरे स्थान पर रही। मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19 के स्कोर तक 2 कप्तान नमन ओझा सहित दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद हरप्रीत सिंह ने पार्थ सहानी के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। हरप्रीत ने 53 और पार्थ ने 40 रनों की पारी खेली। हालांकि विदर्भ ने अपना शिकंजा मैच पर बनाये रखा और मध्य प्रदेश ने 20 ओवरों में सिर्फ 135/5 का स्कोर ही बनाया। विदर्भ के ललित यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रविकुमार ठाकुर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में विदर्भ की टीम को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और 18वें ओवर में उनका स्कोर 111/8 हो गया था। कप्तान अम्बाती रायडू ने 30 और गणेश सतीश ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये थे। नौवें विकेट के लिए ललित यादव ने अक्षय वखारे के साथ 16 रन जोड़कर मध्य प्रदेश को झटका चौंकाने की कोशिश की लेकिन 127 के स्कोर पर विदर्भ के बचे हुए दो विकेट गिर गए और मध्य प्रदेश ने मैच 8 रनों से जीत लिया। मध्य प्रदेश की तरफ से पुनीत दाते ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। सोहराब धलिवाल ने तीन और चन्द्रकांत सकुरे ने दो विकेट लिए। इश्वर पांडे ने 1 विकेट लिया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले राउंड के बाद अंक तालिका में सेंट्रल जोन से मध्य प्रदेश टॉप पर और राजस्थान दूसरे स्थान पर, ईस्ट जोन से बंगाल टॉप पर और असम दूसरे स्थान पर, नॉर्थ जोन से दिल्ली पहले और जम्मू और कश्मीर दूसरे स्थान पर, साउथ जोन से कर्नाटक पहले और तमिलनाडु दूसरे स्थान पर, वेस्ट जोन से मुंबई पहले और बड़ौदा दूसरे स्थान पर रही। अब इस टूर्नामेंट का दूसरा राउंड होगा लेकिन उसकी तारीखें अभी तय नहीं की गई है।