श्रीलंका की पारी के बाद दंबुला वन-डे बारिश की भेंट चढ़ा, तस्कीन अहमद ने ली हैट्रिक

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दंबुला में दूसरा वन-डे एक पारी के बाद बारिश आने पर रद्द हो गया. श्रीलंका की पारी समाप्त होने के बाद बारिश मैच में खलनायक बन गई तथा मैच शुरू नहीं हो सका। अंत में मैच रद्द कर दिया गया। इससे एक चीज यह हुई कि अब अगला मैच बांग्लादेश जीत लेता है, तो सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लेगा लेकिन श्रीलंका के जीतने पर यह 1-1 से बराबर रहेगी। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दंबुला में चल रहे दूसरे वन-डे में श्रीलंकाई पारी के दौरान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने हैट्रिक लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने तीसरी चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन विकेट झटकते हुए श्रीलंका को एक गेंद शेष रहते 311 रनों पर समेट दिया। ज्ञात हो कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला बिलकुल गलत साबित हुआ जब उनके ओपनर गुनाथिलाका 9 के निजी योग पर मोर्तजा की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद थरंगा और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई, इस दौरान थरंगा ने अपना 31 वां अर्धशतक पूरा कर लिया। वे 65 रनों पर महमुदुल्लाह द्वारा रनआउट हुए। कुसल मेंडिस ने एक तरफ खड़े होकर छोटी-छोटी साझेदारियां कर न केवल टीम का स्कोर 300 के पास पहुंचाया बल्कि अपना पहला एकदिवसीय शतक भी जड़ने में कामयाब रहे। उन्हें 102 रन पर मुस्तफिजुर रहमान ने पगबाधा किया। चांडीमल (24), गुनारत्ने (39) और सिरीवरदाना (30) ने छोटी मगर उपयोगी पारियां खेली इसके बाद तस्कीन अहमद का कहर शुरू हो गया, जो अंतिम ओवर में लंकाई पारी को ढहाने के बाद ही समाप्त हुआ। तस्कीन ने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर असेला गुनारत्ने को सौम्य सरकार के हाथों कैच कराने के बाद अगली गेंद पर सुरंगा लकमल को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराया। इसके बाद सभी की नजरें तस्कीन की हैट्रिक गेंद पर थी और उन्होंने इस पर नुवान प्रदीप को बोल्ड कर बांग्लादेश की ओर से वन-डे अन्तर्राष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए। उल्लेखनीय है कि सबसे अधिक बार एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक 8 बार पाकिस्तान की ओर से हुई है। भारत का इस सूची में संयुक्त रूप से सातवां स्थान है। भारत की ओर से 2 बार वन-डे क्रिकेट में हैट्रिक हुई है जिसमें वर्ष 1987 में चेतन शर्मा और 1991 में कपिल देव ने यह कारनामा किया था। टेस्ट मैचों में भारत की ओर से हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ने हैट्रिक ली है। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बाद में अस्तित्व में आए बांग्लादेश ने 5 हैट्रिक के साथ इस सूची में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए चौंकाने वाला कार्य किया है। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद से पहले शहादत हुसैन (2006), अब्दुर रज्जाक (2010), रुबेल हुसैन (2013), तैइजुल इस्लाम (2014) आदि गेंदबाजों ने भी हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। श्रीलंकाई पारी समाप्त होने के बाद मैच में बारिश शरू हो गई। तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे चल रहा है। एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक बार हैट्रिक लेने वाले देशों की सूची इस प्रकार है:

Ad
टीम हैट्रिक संख्या
पाकिस्तान 8
श्रीलंका 7
ऑस्ट्रेलिया 6
बांग्लादेश 5
इंग्लैंड 4
दक्षिण अफ्रीका 3
भारत 2
न्यूजीलैंड 2
वेस्टइंडीज 2
जिम्बाब्वे 2

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications