हैमिल्टन टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान को आउट करने के लिए न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने एक अदभुत तरीका अपनाया। उन्होंने शॉर्ट लेग की दिशा में बाएं से दाएं जाते हुए फाफ डू प्लेसी का कैच पकड़ा। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी का 62वां ओवर प्रगति पर था, जहां किवी टीम की तरफ से गेंदबाजी का भार संभाला हुआ था स्पिनर मिचेल सेंटनर ने और स्ट्राइक पर थे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी। इस दौरान जैसी ही गेंदबाज़ मिचेल सेंटनर ने ओवर की तीसरी गेंद डाली वैसी ही फाफ डू प्लेसी ने स्वीप शॉट खेल दिया। लेकिन शॉर्ट लेग पर तैनात टॉम लाथम, बल्लेबाज़ के शॉर्ट खेलने से पहले ही बाएं से दाएं चले गए और मेहमान टीम के कप्तान द्वारा स्वीप शॉट खेलने के बाद, टॉम लाथम ने एक हाथ से उनका कैच पकड़ा और उनको वापस पवेलियन चलता कर किया। जिसके बाद उनके इस कैच को क्रिकेट जगत में बड़ा अदभुत और हैरान कर देने वाला बताया जा रहा है। इस मौके पर फाफ डू प्लेसी (53) ने शानदार अर्धशतक जमाया और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब हम इस वीडियो पर नज़र डालने वाले हैं, जिसको न्यूजीलैंड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा साझा किया गया है।
How good!?
- Tom Latham's in-close-running-one-hander to remove Faf du Plessis #NZvSA ^WN pic.twitter.com/8b2PtYvT6K — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) 26 March 2017