विजय हजारे ट्रॉफी 2017 सीजन के दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले आज खेले गए। दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल में इरफ़ान पठान की कप्तानी में बड़ौदा ने कर्नाटक को 7 विकेट से और मॉडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (पालम), दिल्ली में खेले गए दूसरे क्वार्टरफाइनल में तमिलनाडु ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बड़ौदा की तरफ से मुंबई इंडियंस के क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लेने के अलावा 70 रन भी बनाये। तमिलनाडु के लिए गंगा श्रीधर राजू ने 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। पहले मुकाबले में बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। कर्नाटक को रॉबिन उथप्पा और मयंक अग्रवाल ने 64 रनों की बढ़िया शुरुआत दी, लेकिन 19 रनों के अंदर कर्नाटक को फिर तीन बड़े झटके लगे। उथप्पा 40, मयंक अग्रवाल 24 और कप्तान मनीष पांडे सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद पवन देशपांडे (54) ने आर समर्थ (44) के साथ 87 रनों की साझेदारी की और एक समय कर्नाटक का स्कोर 35वें ओवर में 170/3 हो गया था और टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। यहीं पर बड़ौदा ने बेहतरीन वापसी की और 49वें ओवर में कर्नाटक की पूरी टीम सिर्फ 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। क्रुणाल पांड्या के 3 विकेट के अलावा इरफ़ान पठान, अतीत शेठ, लुकमान मेरिवाला और स्वप्निल सिंह ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में केदार देवधर (78) ने आदित्य वाघमोड़े (26) के साथ पहले विकेट के लिए 64 और फिर दूसरे विकेट के लिए क्रुणाल पांड्या (70) के साथ 92 रन जोड़े। दीपक हूडा ने अंत में नाबाद 34 रनों की पारी खेली और बड़ौदा ने 46वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। युसूफ पठान 10 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीनाथ अरविन्द ने 2 और जगदीश सुचित ने 1 विकेट लिया। दूसरे मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। आज गुजरात के लिए अक्षर पटेल कप्तानी कर रहे थे। हालांकि रूजुल भट्ट (83) के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और गुजरात की पूरी टीम 50वें ओवर में सिर्फ 211 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तमिलनाडु की तरफ से कप्तान विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। राहिल शाह और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए। बाबा अपराजित और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया। तमिलनाडु ने जवाब में 43वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सबसे ज्यादा 85 रन गंगा श्रीधर राजू ने बनाये। बाबा अपराजित ने 34 और एम मोहम्मद ने 35 रनों बढ़िया पारियां खेली। गुजरात की तरफ से इश्वर चौधरी, रोहित दहिया, रूजुल भट्ट, प्रियांक पांचाल और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। टूर्नामेंट के बचे हुए दोनों क्वार्टरफाइनल 15 मार्च को दिल्ली में ही खेले जाएंगे। जहाँ एक तरफ बंगाल का सामना महाराष्ट्र से होगा, वहीं दूसरी तरफ विदर्भ के सामने महेंद्र सिंह धोनी की झारखंड होगी।