विजय हजारे ट्रॉफी 2017 सीजन के आज दो और क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। पालम ग्राउंड, दिल्ली में खेले गए तीसरे क्वार्टरफाइनल में झारखंड ने विदर्भ को 6 विकेट से हराया और फ़िरोज़शाह कोटला में खेले गए चौथे क्वार्टरफाइनल में बंगाल ने महाराष्ट्र को 4 विकेट से हराया। कल फ़िरोज़शाह कोटला में ही बड़ौदा और तमिलनाडु ने बीच पहला सेमीफाइनल और फिर 17 मार्च को पालम ग्राउंड में झारखंड और बंगाल के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। तीसरे क्वार्टरफाइनल में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उन्होंने इसका फायदा नहीं उठाया। नौवें ओवर में ही टीम ने 18 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। गणेश सतीश ने 35 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम को 80 के स्कोर तक पहुँचाया, लेकिन उनके आउट होने के थोड़ी देर बाद विदर्भ का स्कोर 28वें ओवर में 87/7 हो गया था। यहाँ से रवि जांगिड ने रजनीश गुरबानी के साथ 61 रन जोड़े और टीम को 150 के करीब पहुंचा दिया। रवि ने 62 और रजनीश ने 22 रन बनाये। विदर्भ की टीम ने 50 ओवर में सिर्फ 159/9 का स्कोर बनाया। झारखंड की तरफ से मोनू कुमार ने 2 विकेट लिए। वरुण आरोन, शाहबाज़ नदीम, राहुल शुक्ला और कौशल सिंह ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में इशान किशन और प्रत्युष सिंह ने 68 रनों की शुरुआत दी। 116 के स्कोर तक झारखंड को चार झटके लग गये था, लेकिन टीम जीत की तरफ आसानी से बढ़ रही थी। पांचवें विकेट के लिए इशांक जग्गी ने कप्तान धोनी के साथ नाबाद 49 रन जोड़े। जग्गी ने 41 और धोनी ने 18 रन बनाये। 46वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने विजयी छक्का लगाया और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। विदर्भ की तरफ से रविकुमार ठाकुर ने 2 विकेट लिए। अक्षय वाखाड़े और रवि जांगिड ने 1-1 विकेट लिया। चौथे क्वार्टरफाइनल में राहुल त्रिपाठी और निखिल नायक के अर्धशतकों की बदौलत महाराष्ट्र ने 318/6 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था, लेकिन बंगाल ने श्रीवत्स गोस्वामी, सुदीप चैटर्जी और अनुस्तुप मजुमदार के अर्धशतकों की बदौलत इस बड़े लक्ष्य को 6 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। बंगाल ने अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी रिकॉर्ड बनाया।