दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। तमिलनाडु के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिनेश कार्तिक ने 77 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। फाइनल में तमिलनाडु का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में कल झारखंड का सामना बंगाल से होगा। आज बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए केदार देवधर (46) ने आदित्य वाघमोड़े (45) के साथ 92 रन जोड़े, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद बड़ौदा की पारी लड़खड़ा गई। 92/0 से स्कोर 138/5 हो गया। क्रुणाल पांड्या ने 30 रनों की पारी खेली, लेकिन युसूफ पठान (4) और दीपक हूडा (0) फ्लॉप रहे। कप्तान इरफ़ान पठान (27) ने पीनल शाह (36) के साथ 44 रन जोड़े, हालांकि फिर भी बड़ौदा की पूरी टीम 50वें ओवर में सिर्फ 219 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अश्विन क्रिस्ट, राहिल शाह और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में तमिलनाडु की शुरुआत खराब रही और आठवें ओवर में 35 के स्कोर पर उनके दो विकेट गिर चुके थे। बाबा अपराजित (28) ने दिनेश कार्तिक के साथ 60 रन जोड़कर टीम को संभाला। 95 के स्कोर पर अपराजित के आउट होने से मैच बराबरी का लग रहा था, लेकिन यहाँ से कार्तिक ने कप्तान विजय शंकर के साथ 88 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया। विजय शंकर ने नाबाद 53 और वाशिंगटन सुंदर ने तेज़ 26 रन बनाये। तमिलनाडु ने 47.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और साथ ही फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। बड़ौदा की तरफ से आज इरफ़ान पठान को कोई सफलता नहीं मिली। अतीत शेठ ने 3 और सोएब ताई ने एक विकेट लिया। स्कोरकार्ड: बड़ौदा: 219 (केदार देवधर 46, आर साई किशोर 4/59) तमिलनाडु: 220/4 (दिनेश कार्तिक 77, विजय शंकर 53*, अतीत शेठ 3/36)