रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान लॉन्ग ऑन पर एक चौका रोकने के प्रयास में भारतीय कप्तान विराट कोहली कंधे में चोट लगवा बैठे। इसके बाद वो पहले दिन के खेल में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए। उनके स्थान पर उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कमान संभाले रखी। शुरुआत में ऐसी ख़बरें आई थी, जहां रांची टेस्ट से कोहली के बाहर होने के दावे किये गए थे। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए उन तमाम बातों पर विराम लगा दिया, जिनमें यह कहा गया था कि कोहली अब रांची टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। बोर्ड के ट्वीट में साफ़ तौर पर कहा गया है कि कोहली की चोट को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। बता दें कि चोट के बाद कोहली के कंधे में खिंचाव पाया गया, और जांच में अन्य किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं है।
लंच ब्रेक के तुरंत बाद यह घटना घटी, जब पीटर हैंड्सकॉम्ब ने रविन्द्र जडेजा की एक गेंद पर मिडऑन पर शॉट खेला, कोहली उसके पीछे दौड़ते हुए गए और बाउंड्री से पहले गेंद को डाईव लगाकर रोकने के बाद खुद अन्दर चले गए। वे कंधे के बल जमीन आर गिरे तथा उन्हें इस दौरान चोट लग गई। उसके बाद दर्द के कारण वे कंधे को पकड़े रहे। उन्हें दर्द में देखकर टीम के फिजियो पैट्रिक फरहाद मैदान में आए और फिर कोहली उनके साथ मैदान से बाहर चले गए।
कोहली अस्पताल ले जाए गए और उनकी चोट के बारे में जानकारी कल सुबह तक ही मिल पाएगी। हो सकता है कि वे भारत की फील्डिंग के दौरान मैदान पर नजर नहीं भी आएं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वे फिट नहीं दिखे और वापस फील्ड पर भी नहीं आए।
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है, ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि कप्तान कोहली फिट होकर बल्लेबाजी के दौरान मौजूद रहें। पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं है, ऐसे में कोहली की बल्लेबाजी भारत के लिए अहम किरदार होगी। इस सीरीज में कोहली ने चार पारियों में अपने बल्ले से कुछ खास नहीं किया है और इस पारी में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद सभी क्रिकेट प्रेमियों को है। रांची टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी रहे हैं। कोहली के जाने के बाद कप्तानी का मोर्चा अजिंक्य रहाणे ने संभाला।स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल अब तक 159 रनों की अविजित साझेदारी निभा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया पहले दिन के खेल में 4 विकेट पर 299 रन पर पहुंचा।